कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम में स्थानीय मछुआरों के जाल में एक विशाल व्हेल शार्क फंस गई, जिसका वजन 1500 किलोग्राम बताया जा रहा है. विशाल मछली को क्रेन की मदद से गिलकलाडिंडी बंदरगाह पर लाया गया था. इस व्हेल शार्क को चेन्नई व्यापारियों ने खरीद लिया.