चेन्नई एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बैंकॉक से आए एक भारतीय नागरिक की एयरपोर्ट पर तलाशी ली गई तो कस्टम विभाग के अफसर हैरान रह गए. ये आरोपी पैसेंजर 22 विदेशी वन्य प्रजातियां बैग में छिपाकर चेन्नई तक पहुंच गया और किसी को भनक तक नहीं लगी. जो वन्य प्रजातियां बरामद की गई हैं, उनमें सांप की भी अलग-अलग प्रजातियां हैं.
इस मामले में मुख्य आरोपी और रिसीवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना 10 अगस्त की है. ये प्रजातियां वन्यजीव (सुरक्षा) अधिनियम 1972 की अनुसूची IV में सूचीबद्ध हैं. जब्त किए गए वन्य जीवों में एक सियामंग गिबन (इंडोनेशिया और मलेशिया में पाया जाने वाला बंदर), दो सुंडा फ्लाइंग लीमर, पांच इंडो-चेन बॉक्स कछुए, 9 चार आंखों वाले कछुए, एक कील्ड बॉक्स कछुआ, एक लाल पैर वाला कछुआ, दो ग्रीन ट्री पाइथन और एक सफेद होंठ वाला अजगर शामिल हैं.
चेन्नई एयरपोर्ट पर बरामद हुईं 22 विदेशी वन्य प्रजातियां
चेन्नई एयर कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बताया कि शनिवार को बैंकॉक से थाई एयर एशिया की फ्लाइट जब चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची तो यहां जांच के दौरान भारतीय नागरिक मोहम्मद मीरा सरदारअली से 22 विदेशी वन्यजीव प्रजातियों को जब्त किया गया.
आरोपी पैसेंजर के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम और वन्यजीव (सुरक्षा) अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एयरपोर्ट के बाहर खड़े रिसीवर को भी गिरफ्तार किया गया है.
दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई. उसके बाद कोलाथुर में एक घर की तलाशी ली गई, जहां एक कछुआ, ट्राईकैरिनेट पहाड़ी कछुआ, काला तालाब कछुआ, स्टार कछुआ और रॉयल बॉल अजगर समेत अन्य वन्यजीव जब्त किए गए.
वापस बैंकॉक भेजी जाएंगी वन्य प्रजातियां
अधिकारियों का कहना है कि सभी विदेशी वन्यजीव प्रजातियां जिंदा हैं. इन वन्यजीवों को वापस बैंकॉक भेजा जाएगा. इसके लिए एयरलाइंस को सुरक्षित रूप से सौंपा गया है. मामले में आगे की जांच चल रही है.
पिछले साल 6 नवंबर को सीमा शुल्क विभाग ने बैंकॉक से आए 44 वर्षीय एक व्यक्ति को चेन्नई एयरपोर्ट से 36 विदेशी पशु प्रजातियों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसी तरह, पिछले वर्ष सितंबर में बैंकॉक से आए एक अन्य यात्री से 16 विदेशी पशु प्रजातियां जब्त की गई थीं.