गुजरात के वलसाड में हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग लग गई. घटना के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया. बताया गया कि आग सबसे पहले जनरेटर में लगी जिसके बाद पूरे जनरेटर कोच में फैल गई. आग भीषण होने के कारण आसपास के डिब्बे में भी चपेट मे आ गए. घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और उसमें सवार सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया है. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. रेलवे कर्मचारियों ने घटनास्थल के आसपास की अन्य रेलवे लाइनों को बंद कर बाकी ट्रेनों को रोक दिया है.
#WATCH गुजरात: हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में वलसाड में आग लगने की घटना सामने आई है। ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद जा रही थी। यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। pic.twitter.com/yOz6ysc7Mx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2023