भारतीय रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के दो महत्वपूर्ण स्टेशनों, बिहार के आरा और उत्तर प्रदेश के विंध्याचल स्टेशन पर दो अलग-अलग ट्रेनों के ठहराव का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश के विंध्याचल स्टेशन पर अहमदाबाद और पटना के बीच चलने वाली अजीमाबाद एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है. वहीं, बिहार के आरा जंक्शन पर नई दिल्ली से राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव का फैसला किया गया है. इन ट्रेनों के ठहराव से यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली और गुजरात जाने में सहूलियत होगी.
विंध्याचल स्टेशन पर रुकेगी अजीमाबाद एक्सप्रेस:
यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 02.02.2023 से गाड़ी संख्या 12947/12948 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर विंध्याचल स्टेशन पर अस्थायी तौर पर छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है. गाड़ी संख्या 12947 अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस दिनांक 02.02.2023 से 22.43 बजे विंध्याचल स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 22.45 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 12948 पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस 02.02.2023 से 04.13 बजे विंध्याचल पहुंचेगी एवं 04.15 बजे आगे के लिए रवाना होगी.
आरा स्टेशन पर रूकेगी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस:
यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 03.02.2023 से नई दिल्ली/राजेंद्रनगर टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12393/12394 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का आरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 12393 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 03.02.2023 से 20.18 बजे आरा स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 20.20 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी.इसी तरह नई दिल्ली से दिनांक 03.02.2023 से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 05.20 बजे आरा पहुंचेगी एवं 05.22 बजे पटना के लिए रवाना होगी.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विंध्याचल और आरा जंक्शन पर इन ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. इन ट्रेनों के ठहराव से आरा और विंध्याचल के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.