तमिलनाडु में इरोड पूर्व में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. यहां कांग्रेस विधायक थिरुमयम एवेरा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. DMK समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन और AIADMK के कैंडिडेट थेन्नारासू के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. सीएम स्टालिन और विपक्षी दल के नेता पलानीसामी ने चुनाव के लिए जमकर प्रयार किया था. चुनाव के लिए 77 प्रत्याशी मैदान में हैं.जानकारी के मुताबिक इरोड पूर्व में दोपहर 3 बजे तक 59.22 वोटिंग हुई है.
सूत्रों का कहना है कि EVKS Elangovan की घोषणा CM स्टालिन के हस्तक्षेप के बाद की गई थी, जिन्होंने दावा किया था कि विधानसभा के अंदर उनकी उपस्थिति DMK को अतिरिक्त समर्थन देगी.
बताया जा रहा है कि पार्टी के अंतरिम महासचिव बनने के बाद EPS के लिए यह एक लिटमस टेस्ट है और वह ये साबित करना चाहते हैं कि तमिलनाडु में DMK का मुकाबला करने वाली AIADM एकमात्र पार्टी है.
इरोड ईस्ट उपचुनाव में भी वोटर्स को लुभाने के लिए फ्री-बी यानी मुफ्त उपहार दिए जाने को लेकर कड़ी आलोचना की गई थी. इस मामले में 700 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिसमें दावा किया गया है कि मतदाताओं को चांदी के बर्तन, कपड़े और यहां तक कि स्मार्ट घड़ियों सहित उपहार बांटे गए. यहां 238 बूथों पर 2,20,000 मतदाता वोटिंग करेंगे, जिनमें से 32 बूथ संवेदनशील माने जाते हैं.