जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी की आवाजें सुनाई दी थीं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और मौके पर अतिरिक्त बलों को मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की एक टीम गुरुवार को उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में सांझी नाला इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी की आवाजें आईं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसके बाद अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया है.
सूत्रों के अनुसार, सेना-जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम पिछले एक महीने से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के एक समूह का पीछा कर रही है. सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का संदेह है, जिसके बाद से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि आतंकियों का ये समूह बसंतगढ़ की ऊंचाइयों में छिपा हुआ. वहीं, किश्तवाड़ के वन क्षेत्र में संदिग्ध एक्टिविटी की आशंका के बाद सुरक्षाबलों की टीम ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.