देशभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का जश्न मनाया जा रहा है. दिल्ली, मुंबई, श्रीनगर से लेकर कोलकाता तक इस त्योहार पर खास रौनक देखने को मिली.
आज के दिन कुर्बानी दी जाती है और गोश्त को जरूरतमंदों में बांटते हैं. यह इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह त्योहार पैगंबर इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है. राजनीतिक दलों समेत देश के विभिन्न संस्थानों ने बकरीद की बधाई दी है.
श्रीनगर से दिल्ली-मुंबई तक बकरीद की रौनक
श्रीनगर, दिल्ली, मुंबई, भोपाल, पटना, अजमेर, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम और चेन्नई समेत देशभर के विभिन्न शहरों से लोगों की बकरीद मनाते तस्वीरें सामने आई हैं. लोग नए कपड़े पहनकर और उत्साह से नमाज पढ़ने पहुंचे. त्योहार के मौके पर स्थान-स्थान पर सजावट की गई थी और लोगों ने सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया.
दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बकरीद के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. ताकि त्योहार मनाने में किसी भी तरह की बाधा लोगों को ना आए.
ईद-उल-अजहा के अवसर पर लोग संसद मार्ग स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा किया.
लखनऊ में बकरीद का जश्न
ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लोगों से अपील की है कि वह शांति से त्योहार को मनाएं और आपस में खुशियां बांटें.
श्रीनगर में बकरीद का जश्न
श्रीनगर में बकरीद के मौके पर रौनक दिखी. सुबह से लोग बाजारों में नजर आए. तो पालपोरा सोनवार स्थित गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में नमाज अदा की गई.
संभल में बकरीद का जश्न
उत्तर प्रदेश के संभल में बकरीद का जश्न शांति पूर्व मनाया गया.
यह भी पढ़ें: श्रीनगर की जामा मस्जिद में ईद की नमाज पर रोक, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार से पूछे सवाल
संभल के CO अनुज चौधरी ने बताया कि यहां सड़कों पर किसी ने नमाज नहीं पढ़ी. नमाज मैदान में पढ़े गए.
किसने-किसने दी बकरीद की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बकरीद की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ईद-उल-अज़हा की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर सद्भाव को प्रेरित करे और हमारे समाज में शांति के ताने-बाने को मज़बूत करे. सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं'.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बकरीद की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा - ईद-उज-जुहा के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. यह त्योहार बलिदान, आस्था तथा अनेक उदात्त आदर्शों के महत्व को समझाता है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बकरीद की बधाई दी. उन्होंने लिखा ईद-उल-अज़हा निस्वार्थ त्याग, विश्वास और क्षमा के महान मूल्यों का जश्न मनाता है.
मायावती ने दी बकरीद की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा - देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों व उनके परिवार वालों को ईद उल़-अज़हा त्योहार की दिली मुबारकबाद एवं सुख, शान्ति व समृद्ध जीवन की शुभकामनायें.
भारतीय सेना ने बकरीद की बधाई दी है. एक्स पर सेना ने लिखा, जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, सेनाध्यक्ष और भारतीयसेना के सभी पदों की ओर से समस्त देशवासियों को ईद-उल-अज़हा/ बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं.