दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 2 हजार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही इनके प्लान के बारे में जानकारी ले रही है.
मामला पूर्वी दिल्ली इलाके का है. पुलिस ने बताया कि आंनद विहार इलाके से 2 बैग के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया था. इससे पूछताछ की तो पूरे गिरोह का खुलासा हो गया. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करके 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है.
पुलिस का कहना है कि ये गिरोह दिल्ली में अवैध कारतूस की सप्लाई करता था. इनके कब्जे से अब तक 2 हजार कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ये कारतूस कहां सप्लाई करने वाले थे. इनके खरीददार कौन- कौन थे और ये कहां इस्तेमाल होने वाले थे. पुलिस इस गैंग की पूरी कुंडली खंगाल रही है.