scorecardresearch
 

नशे में धुत युवक ने मंदिर में की तोड़फोड़, त्रिशूल से श्रद्धालुओं पर किया हमला

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में नशे में धुत एक शख्स ने मंदिर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने त्रिशूल से श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इसके बाद भी गांव में तनाव फैला हुआ है.

Advertisement
X
मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

ओडिशा के केन्‍द्रपाड़ा जिले में नशे में धुत एक व्यक्ति ने मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की और उसके बाद भक्तों पर हमला कर दिया. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि यह मामला हलदिपटन गांव का है जहां 28 साल के आरोपी खेतरबासी मलिक ने अचानक मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी और उसके बाद त्रिशूल से भक्तों पर हमला किया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इस हमले में तीन लोग घायल हो गए, हालांकि उन्हें केवल मामूली चोटें आई हैं. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है.

गांव के स्थानीय लोगों ने बाद में आरोपी को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया. घटना की जानकारी मिलने पर निकिरई पुलिस स्टेशन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारी संजय कुमार मलिक ने बताया कि खेतरबासी मलिक के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकतें, आपराधिक वारदात, पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना और धार्मिक आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने जैसे आरोप शामिल हैं.

पुलिस मामले की जांच कर रही है, और स्थानीय लोग इस घटना के बारे में बेहद आक्रोशित हैं. वहीं, प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement