scorecardresearch
 

DMK ने उठाया कोल्डप्ले टिकटों की कालाबाजारी का मुद्दा, दयानिधि मारन ने वित्त मंत्री को लिखी चिट्ठी

दयानिधि मारन ने कहा है कि टिकट प्लेटफ़ॉर्म की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. मारन के मुताबिक़ हाल में अन्य बड़े आयोजनों के टिकटों को लेकर भी ऐसी ही मारामारी रही है और कम दाम के टिकट बाद में ऊंचे दामों पर बेचे गए हैं.

Advertisement
X
डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र
डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र

र्ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट से टिकटों के मनमाने दामों का मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.

दयानिधि मारन ने कहा है कि टिकट प्लेटफ़ॉर्म की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. मारन के मुताबिक़ हाल में अन्य बड़े आयोजनों के टिकटों को लेकर भी ऐसी ही मारामारी रही है और कम दाम के टिकट बाद में ऊंचे दामों पर बेचे गए हैं.

मारन का वित्त मंत्री को पत्र

दयानिधि मारन ने कहा, 'हाल ही में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट टिकट बिक्री में बड़े पैमाने पर मुनाफाखोरी की बात सामने आई है, इसे लेकर मैंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मुद्दा सामने आया था. आईसीसी विश्व कप, आईपीएल और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के दौरान, टिकटों की कीमत बहुत ज़्यादा रखी गई और उन्हें बाद में और अधिक कीमतों पर बेचा गया. जिससे असली प्रशंसकों को मायूसी हाथ लगी. मुझे उम्मीद है कि इस मुद्दे का हल प्रभावी ढंग से और प्रशंसकों, संगीत और खेल प्रेमियों के हित में निकाला जाएगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की टिकटों को लेकर धांधली, अखिलेश यादव ने जताई चिंता, सरकार से की खास अपील

अखिलेश ने भी उठाया था मुद्दा

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय ख्याति के म्यूजिकल कॉन्सर्ट की एडवांस बुकिंग को लेकर देश भर में जो आपाधापी मची है, वो चिंतनीय है. बुकिंग खुलते ही कुछ समय में ही सारी टिकटों का बुक हो जाना और फिर उन टिकटों का बीसों-पचासों गुना दाम पर लाखों में, ब्लैक में बेचे जाने की खबर का फैलना शासन-प्रशासन के स्तर पर एक चुनौती है. क्या देश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, जो इस तरह की अवैधानिक बिक्री और नकली टिकटों की धांधली पर रोक लगाए.'

आपको बता दें कि कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट टिकटों की ऐसी लूट मची है कि ब्लैक में टिकट 1-3 लाख रुपये के बिक रहे हैं. फिल्ममेकर करण जौहर जैसे 'प्रिविलेज्ड' सेलेब्रिटी को कोल्डप्ले का टिकट नहीं मिल सका है. इंडिया में रॉक बैंड को लेकर दिख रही ऐसी दीवानगी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रिएक्ट किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement