scorecardresearch
 

दिवाली पर देना चाहते हैं शानदार गिफ्ट? ये ऑप्शन होंगे बेस्ट, रिश्तों में आएगी मिठास

दिवाली का त्योहार रोशनी और मिठास के लिए जाना जाता है, यह त्योहार हमारे जीवन में नजदीकियों को बढ़ाने, रिश्तों को और मजबूत करने और दिलों को जोड़ने में मदद करता है. लोग दिवाली में कई प्रकार के उपहार शेयर करना पसंद करते हैं. आइए जानते आप इस दिवाली कौन-से बेस्ट गिफ्ट दे सकते हैं.

Advertisement
X
दिवाली पर अपनों को खास गिफ्ट दीजिए (Photo: AI-Generated)
दिवाली पर अपनों को खास गिफ्ट दीजिए (Photo: AI-Generated)

दिवाली का त्योहार रोशनी, मिठास और खुशियों का प्रतीक माना जाता है. यह सिर्फ दीप जलाने या घर सजाने का नहीं, बल्कि अपनों के करीब आने का भी वक्त होता है. इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देकर अपने प्यार और सम्मान का इजहार करते हैं. आइए जानते हैं इस दिवाली आप अपने परिवार, दोस्तों या ऑफिस के साथियों को क्या गिफ्ट दे सकते हैं?

गिफ्ट हैम्पर 
गिफ्ट हैम्पर दिवाली पर सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक माना जाता है. आप इन्हें अपने बजट के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं. ये सस्ते दामों से लेकर महंगे दामों तक में मिल सकते हैं. इनमें हाई-क्वालिटी चॉकलेट्स. ड्राई फ्रूट्स, कुकीज और स्नैक्स, परफ्यूम या स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, डेकोरेटिव कैंडल्स शामिल किए जा सकते हैं. 

होम डेकोर आइटम
दिवाली पर घर सजाना शुभ माना जाता है, इसलिए होम डेकोर गिफ्ट भी लोगों को बहुत पसंद आ सकते है. आप इसके लिए डेकोरेटिव दीये और कैंडल सेट, वॉल हैंगिंग या पेंटिंग, मिनी ग्रीन प्लांट्स जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं. ये गिफ्ट्स न सिर्फ सुंदर दिखते हैं बल्कि घर में पॉजिटिव वाइब्स लाने में भी मदद कर सकते हैं.

स्मार्ट वॉच
आज के डिजिटल दौर में स्मार्ट वॉच सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि हेल्थ और स्टाइल दोनों का साथी बन सकता है. आप चाहें तो अपने किसी खास दोस्त, पार्टनर या परिवार के सदस्य को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. यह गिफ्ट करना उन्हें काफी पसंद आ सकता है.

Advertisement

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स 
अगर आप कुछ खास और अलग गिफ्ट करना चाहते हैं तो पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसमें आप कस्टम फोटो फ्रेम, नाम के साथ मग, फोटो लैम्प, हैंडमेड कार्ड या पर्सनल नोट आदि गिफ्ट कर सकते हैं. ये गिफ्ट्स आप अपने किसी खास को शेयर कर सकते हैं, जहां आप अपना दिल से जुड़ाव दिखाना चाहते हैं और आपके रिश्तों को और मजबूत बनाना चाहते हैं.

हेडफोन या ब्लूटूथ स्पीकर
अगर आप किसी म्यूजिक लवर्स को जानते हैं या यूथ के लिए गिफ्ट देने जा रहे हैं तो पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर या प्रीमियम हेडफोन दिवाली गिफ्ट के लिए शानदार ऑप्शन बन सकता है. ये लंबे समय तक याद रखे जाने वाले गिफ्ट भी बन सकते हैं.

मिठाई गिफ्ट करें
दिवाली बिना मिठाई के अधूरी लगती है. अगर आप पारंपरिक और दिल छू लेने वाला गिफ्ट देना चाहते हैं, तो मिठाइयां सही विकल्प साबित हो सकती हैं. आप मिठाइयों के लिए काजू कतली, गुलाब जामुन, लड्डू (बूंदी, मोतीचूर, बेसन), बर्फी आदि का चयन कर सकते हैं. आप गिफ्ट के लिए मिठाई हैम्पर भी ले सकते हैं जिसमें कई वैरायटी एक साथ मिल सकती हैं. आप चाहें तो इसमें ड्राई फ्रूट्स या चॉकलेट्स भी शामिल कर सकते हैं.

गोल्ड या सिल्वर कॉइन
दिवाली को धन की देवी मां लक्ष्मी का त्योहार माना जाता है. इसलिए इस दिन सोने या चांदी के सिक्के, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां या सिक्का सेट गिफ्ट करना शुभ माना जाता है. यह गिफ्ट करना आपके रिश्तों को खास बना सकता है. हालांकि, महंगाई के दौर में सोना-चांदी गिफ्ट करना बजट के बाहर हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement