सत्रहवीं लोकसभा का आज आखिरी दिन है और ये खास बनने वाला है क्योंकि इस दिन संसद के दोनों सदनों में राम मंदिर पर चर्चा हो रही है. इस दौरान बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा, 'मेरा सौभाग्य है कि मुझे 22 जनवरी को संसद के अंदर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बोलने का अवसर मिला. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा देखना और पूजा करना ऐतिहासिक है.'
कांग्रेस पर निशाना
सत्यपाल सिंह ने कहा, "जहां राम हैं, वहां धर्म है... जिन्होंने धर्म को नष्ट किया वे मारे गए. और जिन्होंने धर्म की रक्षा की, उनकी रक्षा हुई. कांग्रेस की आज इस देश में यह स्थिति है इसलिए है क्योंकि उन्होंने उस समय भगवान राम को नकार दिया था...'
बीजेपी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'आप नाथूराम का रास्ता छोड़ें .. नाथूराम का आप परहेज करें .. रावण के अहंकार ने उसको मारा .. बीजेपी को भी अपने अहंकार को छोड़ना होगा.'
राज्यसभा में होगी चर्चा
दरअसल संसद सत्र के आखिरी दिन नियम 193 के तहत दोनों सदनों में राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव लाया गया है. बीजेपी ने सभी सांसदों को दोनों सदनों में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. राज्यसभा में श्वेत पत्र पर चर्चा के बाद राम मंदिर पर 3 बजे करीब चर्चा होगी. राम मंदिर पर लोकसभा में बीजेपी से सत्यपाल सिंह, प्रताप सारंगी और संतोष पांडेय चर्चा में शामिल हो रहे हैं. राम मंदिर पर चर्चा का जवाब एक वरिष्ठ मंत्री देंगे.चर्चा के लिए चार घंटे का समय तय किया गया है.
पीएम देंगे फेयरवेल स्पीच
आपको बता दें कि आज संसद के बजट सत्र का समापन होना है और इस मौके पर पीएम मोदी आज अपने दूसरे कार्यकाल की फेयरवेल स्पीच दे सकते हैं. खास बात है कि, पीएम मोदी का ये संबोधन लोकसभा के कई सांसदों के लिए विदाई भाषण भी होगा. क्योंकि, अब करीब 100 दिन बाद लोकसभा चुनाव होना है और कई मौजूदा सांसद अगली लोकसभा के सदस्य नहीं रहेंगे. बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी शाम 5 बजे करीब लोकसभा में बोल सकते हैं. सरकार ने बजट सत्र के समापन समारोह को भव्य बनाने की योजना बनाई है.