scorecardresearch
 

समस्तीपुर: पैसेंजर ट्रेन में लगेगा एक्सप्रेस का किराया, यहां देखें डेमू ट्रेन का पूरा शेड्यूल

समस्तीपुर रेलमंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 5 मार्च से विशेष डेमू ट्रेन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. मंडल के अलग अलग स्टेशनों से चलने वाली विशेष डेमू एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र ने बताया कि काफी दिनों से लोकल ट्रेन चलाने की मांग हो रही थी.

Advertisement
X
समस्तीपुर से चलाई जाएगी डेमू ट्रेन
समस्तीपुर से चलाई जाएगी डेमू ट्रेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समस्तीपुर रेलमंडल ने विशेष डेमू ट्रेन चलाने का लिया निर्णय
  • डेमू ट्रेन का टाइम टेबल जारी
  • पैसेंजर ट्रेन में लगेगा एक्सप्रेस का किराया

समस्तीपुर रेलमंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 5 मार्च से विशेष डेमू ट्रेन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. मंडल के अलग अलग स्टेशनों से चलने वाली विशेष डेमू एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र ने बताया कि काफी दिनों से लोकल ट्रेन चलाने की मांग हो रही थी. इसे देखते हुए रेलवे विशेष डेमू एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई है. उन्होंने आगे कहा कि उपरोक्त गाड़ियों में यात्रा करने के लिए मेल/एक्सप्रेस अनारक्षित यात्रा टिकट लेना होगा. इसके साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में केंद्र और राज्य सरकार द्वार जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा.

डेमू एक्सप्रेस चलने वाली ट्रेनों की सूची यहां देखें

1. गाड़ी संख्या 05207/05208 दरभंगा - रक्सौल - दरभंगा डेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05208 रक्सौल से प्रतिदिन सुबह 04.40 बजे चलेगी और सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए 09.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 05207 दरभंगा से रोजाना 10.45 बजे चलेगी और ये भी सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए कमतौल, जोगियारा, सीतामढ़ी के रास्ते 15.00 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी.

2. गाड़ी संख्या 05209/05210 रक्सौल - नरकटियागंज, रक्सौल डेमू एक्सप्रेस संख्या 05210 रोजाना 07.25 बजे नरकटियागंज से प्रस्थान करेगी और सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए वाया साठी, बेतिया, सगौली 09.55 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05209 16.40 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी और 19.10 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी.

3. गाड़ी संख्या 05213/05214 रक्सौल - सीतामढ़ी - रक्सौल डेमू एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 05213 रोजाना 11.40 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी और छौड़ादानों से होते हुए 13.50 बजे बैरगनिया पहुंच जाएगी. इसी तरह गाड़ी जिसका नंबर 05214 प्रतिदिन 15.15 बजे सीतामढ़ी से प्रस्थान करेगी और 17.45 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी.

Advertisement

4. गाड़ी संख्या 05219/05220 दरभंगा - हरनगर - दरभंगा डेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05220 प्रतिदिन 05.15 बजे हरनगर से चला करेगी और 07.35 बजे दरभंगा आएगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 05219 प्रतिदिन 16.10 बजे दरभंगा से प्रस्थान करते हुए 18.25 बजे हरनगर पहुंचेगी.

5. गाड़़ी संख्या 05222/05221 समस्तीपुर - सहरसा - समस्तीपुर डेमू एक्सप्रेस:- गाड़ी जिसकी संख्या 05221 10.00 बजे सहरसा से चलते हुए मानसी से होते हुए हसनपुर रोड, रूसेड़ा घाट 14.35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05222 18.10 बजे समस्तीपुर से चलकर 22.55 बजे सहरसा आएगी. 

6. गाड़ी संख्या 05224/05223 सहरसा - पूर्णियां - सहरसा डेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05224 प्रतिदिन 06.20 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रुकते हुए वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी 10.00 बजे पूर्णियां पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05223 11.00 बजे पूर्णियां से चलकर सहरसा पहुंचेगी.

7. 05226/05225 सहरसा - पूर्णियां - सहरसा डेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05226 17.55 मिनट पर सहरसा से दौरम मधेपुरा से होते हुए मुरलीगंज, सरसी 20.45 बजे पहुंच जाएगी. इसी के साथ गाड़ी संख्या 05225 रोजाना 21.15 बजे पूर्णिया से चलकर 23.55 बजे सहरसा पहुंचेगी.

8. 05230/05229 सहरसा - बरहरा कोठी - सहरसा डेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05230 प्रतिदिन 07.25 बजे सहरसा से चलेगी और वाया बैजनाथपुर, दौरम मधेपुरा, बनमंखी होते हुए 10 बजे बरहरा कोठी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05229 भी बाकियों की तरह 17.00 बजे बरहरा कोठी से 19.40 बजे सहरसा पहुंच जाएगी.

Advertisement

9. 05237/05238 बरहरा कोठी - बनमंखी - बरहरा कोठी डेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05237 प्रतिदिन 13.00 बजे बरहरा कोठी से प्रस्थान करेगी और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 13.30 बजे बनमंखी पहुंच जाएगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 05238 रोजाना 14.30 बजे बनमंखी से चलकर 15.00 बजे बरहरा कोठी पहुंचेगी.

10. 05240/05239 सहरसा - पूर्णियां - सहरसा डेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05240 रोजाना 02.05 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी 04.45 बजे पूर्णियां आएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05239 प्रतिदिन 06.00 बजे पूर्णियां से प्रस्थान करेगी और सहरसा आएगी.

Advertisement
Advertisement