scorecardresearch
 

दिल्ली की हवा थोड़ी साफ लेकिन AQI फिर भी 'बहुत खराब', आइजोल और गुवाहाटी की हवा सबसे शुद्ध

आज देश में सबसे अधिक प्रदूषण स्तर दिल्ली में दर्ज किया गया, इसके बाद जयपुर और चंडीगढ़ का स्थान रहा, जहां AQI रीडिंग 235 और 233 रही. दोनों को "खराब" श्रेणी में रखा गया. आइजोल और गुवाहाटी में हवा सबसे बेहतर रही जहां सुबह 7 बजे AQI रीडिंग 32 और 42 थी.

Advertisement
X
वायु प्रदूषण के बीच बुधवार को कुछ ऐसा नजर आया था अक्षरधाम मंदिर
वायु प्रदूषण के बीच बुधवार को कुछ ऐसा नजर आया था अक्षरधाम मंदिर

दिल्ली सहित पूरे एनसीआर की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. गुरुवार सुबह राजधानी के AQI में हल्का सुधार दर्ज किया गया और इसका औसत स्तर 379 पर आ गया है लेकिन एक्यूआई का स्तर अभी भी "बहुत खराब" श्रेणी का बना हुआ है.  GRAP-4 लागू किए जाने के बाद से आज भी AQI में सुधार हुआ है. वहीं पूर्वोत्तर के आईजोल और गुवाहाटी जैसे शहरों में AQI 50 से कम है और यहां की हवा सबसे साफ है.

धुंध की मोटी चादर में लिपटी नजर आ रही दिल्ली में सर्दी भी बढ़ने लगी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह तक, देश के पांच प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता "खराब" दर्ज की गई, आठ शहर  "मॉडरेड" श्रेणी में आ गए, एक शहर को "संतोषजनक" दर्जा दिया गया और केवल दो "अच्छी" श्रेणी में शामिल रहे

आज देश में सबसे अधिक प्रदूषण स्तर दिल्ली में दर्ज किया गया, इसके बाद जयपुर और चंडीगढ़ का स्थान रहा, जहां AQI रीडिंग 235 और 233 रही. दोनों को "खराब" श्रेणी में रखा गया. आइजोल और गुवाहाटी में हवा सबसे बेहतर रही जहां सुबह 7 बजे AQI रीडिंग 32 और 42 थी.

यह भी पढ़ें: 'घर बैठेंगे तो खाएंगे क्या', वायु प्रदूषण के चलते लागू सख्तियों ने दिहाड़ी मजदूरों को किया बेहाल

Advertisement

वायु प्रदूषण पर प्रतिदिन नजर रखने के लिए निगरानी सेंटर्स बनाए गए हैं. ये सेंटर्स वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की रीडिंग के जरिए आंकड़े बताते हैं. इसके साथ ही जहरीली हवा से जोखिम कम करने के बारे में जानकारी दी जाती है. लोगों को 0-500 के पैमाने के आधार पर बताया जाता है कि हवा कितनी साफ या प्रदूषित है, जिसका मानव स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ सकता है.

प्रमुख शहरों में प्रदूषण का स्तर

शहर AQI श्रेणी
अहमदाबाद 164 मध्यम (मॉडरेड)
आइजोल 32 अच्छा
बेंगलुरु 104 मध्यम (मॉडरेड)
भुवनेश्वर 150 मध्यम (मॉडरेड)
भोपाल 208 खराब
चंडीगढ़ 233 खराब
चेन्नई 223 खराब
दिल्ली 379 बहुत खराब
गुवाहाटी 42 अच्छा
हैदराबाद 122 मध्यम (मॉडरेड)
जयपुर 235 खराब
कोलकाता 189 मध्यम (मॉडरेड)
लखनऊ 187 मध्यम (मॉडरेड)
मुंबई 154 मध्यम (मॉडरेड)
पटना 205 खराब
रायपुर 116 मध्यम (मॉडरेड)
तिरुवनंतपुरम 57 अच्छा

यह भी पढ़ें: बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP के नियमों में बड़ा बदलाव, स्टेज 3 और 4 पर स्कूल बंद करना अनिवार्य

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’, 401-450 को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement