दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मैक्सिको से गिरफ्तार हुए दीपक बॉक्सर से कई दिनों तक पूछताछ की है. इस पूछताछ में गोगी गैंग को लीड करने वाले दीपक बॉक्सर ने कई बड़े खुलासे किए हैं. इनके आधार पर पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के 2 दर्जन से अधिक मामले सुलझाए जाने का दावा किया है. इसके साथ ही दीपक बॉक्सर गैंग के 15 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार 15 बदमाशों में तिहाड़ जेल में बंद योगेश टुंडा का नाम भी शामिल है, जिसने कुछ दिनों पहले गैंगस्टर टिल्लू की हत्या की थी.
दीपक बॉक्सर को 5 जून को लाया गया था भारत
दरअसल गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को 5 जून को सफलतापूर्वक भारत वापस लाया गया था और फिर उसे कोर्ट में पेश कर 14 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था. आरोपी दीपक बॉक्सर से लंबी पूछताछ की गई. उसने हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के 2 दर्जन से अधिक मामलों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया. मामले की जांच के दौरान उसके 15 साथियों को गिरफ्तार किया गया है.

जितेंद्र गोगी और कुलदीप फज्जा को भगाने में निभाई थी भूमिका
2015 में, जितेन्द्र गोगी के एक सहयोगी दीपक बजाना ने दीपक बॉक्सर को जितेंद्र मान गोगी से मिलवाया, जो गिरफ्तारी से बच रहा था. दीपक बॉक्सर बड़ा नाम बनाना चाहता था और इसलिए गोगी गिरोह में शामिल हो गया. 2016 में जितेंद्र उर्फ गोगी को गिरफ्तार कर लिया गया. गोगी की गिरफ्तारी के बाद उसके साथियों ने उसे हिरासत से भगाने की योजना बनाई. दीपक बाजाना ने दीपक बॉक्सर से जितेंदर उर्फ गोगी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने में मदद करने के लिए कहा और वो इसके लिए राजी हो गया.
इस तरह जितेंद्र गोगी को भगाया
योजना के अनुसार, यूपी के दीपक बजाना, मोहित पंछी, रोहित मोई, परवीन लारा, अलीपुर के गुल्लू और इरफान, यूपी के 2 अन्य अपराधी हवेली गन्नौर में मिले. ये सभी एक कार और एक बाइक पर सवार होकर अलीपुर चले गए. तभी वहां संजय फल्ला मिला और उसने कहा कि एक और कार की जरूरत होगी, तो वे पहले कार जैक करेंगे. मोहित पंछी, परवीन लारा, मुक्केबाज, दीपक बजाना ने बवाना से आई 20 कार लूटी. वे रात में आईएसबीटी, दिल्ली गए और बॉक्सर, संजय फल्ला, प्रवीण लारा उस बस में चढ़े जिसमें जितेंद्र उर्फ गोगी हिरासत में था और अन्य लोगों ने उन्हें 2 कारों में बिठाया.

जब वे सकोल बहादुरगढ़ पहुंचे, तो दोनों कारों ने हरियाणा रोडवेज की बस को रोक लिया और बस में घुस गए. मोहित पंछी ने पुलिस कर्मियों की आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया और बॉक्सर और अन्य लोगों ने पुलिस से हथियार और गोला बारूद छीन लिया. उन्होंने गोगी को मुक्त कर लिया और भाग गए, हालांकि बाद में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कुलदीप फज्जा को एनकाउंटर में मार गिराया था. जितेंद्र गोगी की साल 2021 में टिल्लू ताजपुरिया ने रोहिणी कोर्ट में गोली मरवाकर हत्या करवा दी थी
फर्जी पासपोर्ट एजेंट गिरफ्तार
जांच के दौरान महफूज खान उर्फ भूरा दलाल और उसके सहयोगी मो. जुनैद को यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने दीपक बॉक्सर को रवि अंतिल मुरादाबाद (यूपी) के नाम से फर्जी पासपोर्ट और फर्जी दस्तावेज मुहैया करवाने में मदद की थी, जिसके बाद दीपक भारत से फरार हो गया था. दीपक बॉक्सर और उनके सहयोगियों को मकोका मामले में गिरफ्तार किया गया. इस सिंडिकेट के सदस्य हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, जबरन वसूली आदि जघन्य अपराधों में शामिल हैं. इस सिंडिकेट के सदस्यों के खिलाफ 70 से अधिक मामले दर्ज हैं.

इनकी हुई है गिरफ्तारी