scorecardresearch
 

Cyclone Jawad: पश्चिम बंगाल समेत इन राज्यों पर चक्रवाती तूफान जवाद का असर, अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना

Cyclone Jawad Updates: मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी (Weather Forecast) की है कि आज, दक्षिण असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही, विभाग ने कहा है कि नॉर्थ-24 परगना, नदिया और मुर्शिदाबाद जिलों में मंगलवार सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
X
Cyclone Jawad: कई राज्यों में बारिश के आसार (PTI)
Cyclone Jawad: कई राज्यों में बारिश के आसार (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल समेत कई राज्यों में बारिश के आसार
  • चक्रवाती तूफान जवाद पड़ा कमजोर

Jawad Cyclone Latest Updates, Weather Update, Weather Forecast: मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात जवाद (Cyclone Jawad) ओडिशा तट पर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर बने दबाव के चलते कमजोर हो गया है. इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. इसकी वजह से पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आज और कल बारिश होने की संभावना है. चक्रवात जवाद पर नजर रखते हुए मौसम एजेंसी ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, ''पारादीप (ओडिशा) से लगभग 70 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में उत्तर ओडिशा तट के करीब बंगाल की उत्तर-पश्चिम खाड़ी के ऊपर डिप्रेशन केंद्रित था.''

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आज, दक्षिण असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही, विभाग ने कहा है कि नॉर्थ-24 परगना, नदिया और मुर्शिदाबाद जिलों में मंगलवार सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है. सोमवार दोपहर तक पश्चिम बंगाल तट के साथ और उसके बाहर भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.

सामान्य जनजीवन हुआ प्रभावित
मौसम विभाग ने कहा है कि भारी बारिश ने रविवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से और ओडिशा के तटीय क्षेत्र में सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है. इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने हुगली नदी पर शिप सर्विसेस को रोक दिया है. तटीय क्षेत्रों से लोगों को निकाला है और पर्यटकों से समुद्र के किनारे के रिसॉर्ट्स में नहीं जाने का आग्रह किया है. डिप्रेशन की वजह से ओडिशा में भारी वर्षा हुई, जबकि गंजम, पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में भी काफी बारिश हुई है.

Advertisement

कहां कितनी हुई बारिश?
बीते दिन दोपहर 2.30 से 3.30 बजे के बीच पारादीप में सबसे अधिक 201 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे बंदरगाह पर माल की लोडिंग और अनलोडिंग बाधित हुई. जगतसिंहपुर में औसतन 100 मिमी बारिश हुई. पारादीप में 201 मिमी बारिश हुई. इसके बाद 188 मिमी, बालिकुडा (130 मिमी), नुआगांव (123 मिमी), कुजंग (114 मिमी) और जगतसिंहपुर (66 मिमी) के साथ इरासामा में बारिश हुई. भुवनेश्वर में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 12 घंटों में राज्य के 14 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

 

Advertisement
Advertisement