कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की शनिवार को हुई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए हैं. किसान, महंगाई और राजनीति हालात को लेकर ये प्रस्ताव बैठक में पारित किए गए हैं. बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके नेतृत्व पर सभी नेताओं ने भरोसा जताया है. अगले साल सितंबर तक पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवा लिया जाएगा.
इसके अलावा, कांग्रेस इस साल नवंबर महीने से सदस्यता अभियान चलाएगी जोकि अगले साल मार्च तक चलेगा. बैठक में महंगाई, किसानों के मुद्दों और राजनीतिक हालात पर सरकार के खिलाफ निशाना साधा गया. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 14-29 नवंबर के बीच में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन करने जा रही है. इसमें केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हमला बोला जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कब होंगे चुनाव?
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच में होगा. सीडब्ल्यूसी सदस्यों का पूर्ण सत्र अगले साल सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है. वर्तमान में सोनिया गांधी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की अंतरिम अध्यक्ष हैं.
इससे पहले दिन में सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान, उन्होंने आश्वासन दिया कि पूर्णकालिक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए जल्द ही पूर्ण संगठनात्मक चुनाव होंगे. वहीं, बैठक के दौरान उन्होंने कुछ असंतुष्ट नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि वे फुल टाइम अध्यक्ष की ही तरह काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने कभी भी सार्वजनिक महत्व और चिंता के मुद्दों को बिना-सोचे समझे हुए नहीं जाने दिया, लेकिन मीडिया के जरिए से मुझसे बात करने की जरूरत नहीं है.
Election of the AICC president will be held between 21st August 2022 and 20th September 2022: Congress general secretary KC Venugopal
— ANI (@ANI) October 16, 2021
राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की मांग
बैठक में राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की गई. अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के नाम को अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ाया. इस पर सभी सदस्यों ने एकमत होकर अपनी सहमति दी. कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने के लिए जब राहुल गांधी से कहा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह इस पर विचार करेंगे.
सूत्रों ने जानकारी दी कि राहुल गांधी ने बैठक में यह भी कहा कि उन्हें पार्टी नेताओं से विचारधारा के स्तर पर स्पष्टता की जरूरत है. कुछ नेताओं ने कहा कि चुनाव तक उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए. बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला ने इस पर जवाब देते हुए कहा, ''सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने कहा है कि वह इस बारे में सोचेंगे.''
एक नवंबर से पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि एक नवंबर से कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू होगा, जोकि 31 मार्च 2022 तक चलेगा. कांग्रेस देशभर में जनजागरण अभियान चलाएगी. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ यह अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा,14-29 नवंबर के बीच में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन करने जा रही है. इसमें केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हमला बोला जाएगा. उन्होंने कहा, ''सभी समर्थक और नेता पोलिंग बूथ्स तक पदयात्रा करेंगे. इसके बाद छोटी-छोटी बैठकें होंगी."
CWC की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए हैं. केसी वेणुगोपाल ने बताया, ''हमने 3 प्रस्ताव पारित किए - राजनीतिक स्थिति पर, महंगाई पर और तीव्र कृषि संकट और भारत के किसानों पर हमले पर.'' पारित राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है, "हम सभी लोकतांत्रिक दलों और ताकतों से आह्वान करते हैं कि वे मोदी सरकार का डटकर विरोध करें ताकि हमारे देश की स्थापना और आगे बढ़ने के मूल्यों की रक्षा हो सके.''
प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि सीडब्ल्यूसी मोदी सरकार से सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कीमतों को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने, खराब सोची-समझी आर्थिक नीति के कारण हुए नुकसान को स्वीकार करने और उसी को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करती है. कृषि संकट पर एक प्रस्ताव में सीडब्ल्यूसी ने कहा, "हम भारत के अन्नदाता पर मोदी सरकार के जानबूझकर हमले को हराने के लिए किसानों और मजदूरों के साथ लड़ाई लड़ने के अपने निरंतर संकल्प को दोहराते हैं."