बालासोर हादसे के बाद सुबह से कई नेता घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. आज शाम प्रधानमंत्री मोदी ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. इसके बाद पीएम ने घायल लोगों से अस्पताल जाकर मुलाकात की. बता दें कि घटनास्थल से कई घायलों को अब भी अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
ऐसे में बालासोर से घायल यात्रियों को ले जा रही एक बस पश्चिम मेदिनीपुर में दुर्घटना का शिकार हुई. घायल यात्री बालासोर से कई जिलों में पहुंच रहे थे, तभी पश्चिम मेदिनीपुर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बस हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया.
पिकअप वैन और बस में टक्कर
मेदिनीपुर के सामने नेशनल हाइवे 60 पर यह बस हादसा हो गया. बता दें कि पिकअप वैन और बस की आमने-सामने की टक्कर में कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लग गया. पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अलग-अलग जगहों पर भेजना शुरू कर दिया है.
रेल हादसे में 288 लोगों की गई जान
आपको बता दें कि बालासोर में हुए रेल हादसे में 288 लोगों की जान चली गई है और 900 से ज्यादा घायलों का इलाज जारी है. इस हादसे में कुल 1091 लोग हताहत हुए हैं.
• मौत - 288
• गंभीर चोट - 56
• मामूली चोट - 747
रेल हादसे के बाद उठ रहे कई सवाल
इस भीषण टक्कर के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. इन सबके बीच हादसे की संयुक्त जांच रिपोर्ट सामने आई है. इस जांच रिपोर्ट में इस भीषण घटना के पीछे सिग्नल से संबंधित गलती सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक बहानगा बाजार स्टेशन पर मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी. इसी बीच चेन्नई से हावड़ा जा रही 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन पर पहुंची.
हर स्टेशन पर दूसरी ट्रेन पास कराने के लिए लूप लाइन होती है. बहानगा बाजार स्टेशन पर अप और डाउन, दो लूप लाइन हैं. किसी भी ट्रेन को लूप लाइन पर तब खड़ा किया जाता है, जब किसी ट्रेन को स्टेशन से पास कराया जाना हो. बहानगा बाजार स्टेशन पर भी कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस को पास कराने के लिए मालगाड़ी को कॉमन लूप लाइन पर खड़ा कराया गया था.
जानें कौन सी ट्रेन कहां खड़ी थी?
कोरोमंडल एक्सप्रेस तेज रफ्तार से मेन अप लाइन से गुजर रही थी. उस समय डाउन लाइन से यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी गुजर रही थी. बहानगा बाजार स्टेशन पर इन ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है. ऐसे में दोनों ही ट्रेन की रफ्तार तेज थी. बहानगा बाजार स्टेशन से गुजर रही कोरोमंडल एक्सप्रेस अचानक पटरी से उतर गई.
पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे मालगाड़ी से जा भिड़े. हादसे के समय डाउन लाइन से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 12864 यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए.
कोरोमंडल एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरे
कोरोमंडल एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए और तीन डिब्बे छिटककर डाउन लाइन पर चले गए. हादसा भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से करीब 171 किलोमीटर और खड़गपुर रेलवे स्टेशन से करीब 166 किलोमीटर दूर स्थित बालासोर जिले के बहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ.