scorecardresearch
 

'बिना नंबर प्लेट की बाइक, 1,000 सोशल मीडिया अकाउंट का एनालिसिस...' दिल्ली पुलिस की पकड़ में आया स्टंटबाज

दिल्ली पुलिस ने बाइक पर स्टंट करने और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामला राजौरी गार्डन थाना इलाके का है. आरोपी युवक तिलक नगर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली की राजौरी गार्डन पुलिस ने बाइक पर स्टंटबाजी करने के आरोप में एक 18 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक सड़कों पर स्टंट करता है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड करता है. कुछ दिन पहले सिटी स्क्वायर मॉल के पास स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद आरोपी युवक की तलाश तेज कर दी गई थी.

पुलिस ने यह भी बताया कि स्टंट बाइकर्स 'दिल्ली टेकओवर' के नाम से सोशल मीडिया पर एक ग्रुप संचालित करते हैं. इस ग्रुप में स्टंटबाजी के वीडियो अपलोड करते हैं. जिस युवक को पकड़ा गया है, वो स्टंट बाइकर्स गैंग का टीम लीडर है.

'स्टंट करते हुए वीडियो आया था सामने'

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर के विष्णु गार्डन निवासी अनमोल सिंह सेठी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो बाइकर्स को राजौरी गार्डन में सिटी स्क्वायर मॉल के पास बिना नंबर प्लेट की एक काले और पीले रंग की बाइक पर स्टंट करते हुए देखा गया था.

दिल्ली में नूंह हिंसा के विरोध में भड़काऊ भाषण, पुलिस ने गाजियाबाद के महंत समेत भीड़ को हटाया

Advertisement

'पुलिस ने एक हजार सोशल मीडियो अकाउंट खंगाले'

पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टेक्निकल टीम की मदद ली. करीब 1,000 सोशल मीडिया अकाउंट का एनालिसिस किया. इस दौरान इंस्टाग्राम पर 'दिल्ली टेकओवर्स' नाम से एक पेज मिला. इस हैंडल से स्टंट का पहली बार वीडियो अपलोड किया गया था. इसी अकाउंट से अन्य यूजर्स ने वीडियो अपलोड किया था और शेयर किया था. 

'सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे वीडियो'

'दिल्ली टेकओवर्स' अकाउंट में कई स्टंट के वीडियो पाए गए. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि इंस्टाग्राम अकाउंट के हैंडलर की पहचान की गई और शनिवार को उसे पकड़ लिया गया. डीसीपी ने कहा, पूछताछ के दौरान सेठी ने खुलासा किया कि वो पूरी दिल्ली में सड़क पर स्टंट करता था और सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पुलिस बूथ, पुलिस पिकैट के आसपास स्टंटबाजी करता था, ताकि लोग उसे देखें और उसके पेज से जुड़ें. यह स्टंटबाज आसानी से पुलिस की निगाहों से बच निकलते थे.

दिल्ली में फिर चला बुलडोजर, झंडेवालान इलाके में मजार और मंदिर से अतिक्रमण हटाया गया

पुलिस ने क्या कहा...

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो बाइकर्स को सिटी स्क्वायर मॉल, नजफगढ़ रोड, राजौरी गार्डन के पास काले और पीले रंग (बिना नंबर प्लेट) की बाइक पर स्टंट करते देखा गया था. इस संबंध में 19 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई. राजौरी गार्डन थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 279/336 आईपीसी और 192/194डी एमवी एक्ट कार्रवाई की गई.

Advertisement

मामले की जांच की गई. उसके बाद SHO राजौरी गार्डन सुमन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इसमें एसआई अनुज मोर, हेड कांस्टेबल कपिल, कांस्टेबल रवि को शामिल किया गया. स्टंट कर रहे बाइकर्स की तलाश में तलाशी अभियान चलाया गया. वायरल वीडियो को लेकर करीब 1000 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्च किया गया. कड़ी मेहनत सफलता में बदल गई और "DELHI TAKEOVERS" के नाम से एक इंस्टाग्राम-आईडी के बारे में पता चला. शुरुआत में इस अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया गया था. उसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया गया. इस इंस्टाग्राम हैंडल पर कई स्टंट वीडियो मिले. 

G20 मीटिंग के लिए दिल्ली पुलिस महकमे में गाड़ियों की कमी, अधिकारियों को जल्द वापस करने का आदेश

 

Advertisement
Advertisement