scorecardresearch
 

असम में 'ऑपरेशन घोस्ट सिम' की बड़ी सफलता... ढुबरी से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

असम पुलिस के 'ऑपरेशन घोस्ट सिम' के तहत ढुबरी से मो. रूपचंद अली को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी फर्जी पहचान पर सिम कार्ड जारी कर साइबर अपराधियों को देता था. उसके पास से मोबाइल, 2 सिम कार्ड, 15 वोटर ID, आधार और पैन कार्ड मिले हैं. पुलिस का कहना है कि अब तक 12 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

असम पुलिस ने अपने विशेष अभियान 'ऑपरेशन घोस्ट सिम' के तहत साइबर अपराध से जुड़े एक महत्वपूर्ण आरोपी को ढुबरी जिले के बिलासिपारा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मो. रूपचंद अली के रूप में हुई है. वह फर्जी पहचान के जरिए सिम कार्ड उपलब्ध करवाने वाले नेटवर्क का हिस्सा था. यह नेटवर्क साइबर अपराधियों को फर्जी फोन कनेक्शन मुहैया कराता था. इससे वे लोगों को ऑनलाइन ठगते थे.

दरअसल, असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ढुबरी पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार रात यह कार्रवाई की. आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, 15 वोटर आईडी कार्ड, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किए गए हैं. ये सभी बरामद सामान फर्जी पहचान से संबंधित हैं.

यह भी पढ़ें: असम पुलिस ने 5 घुसपैठियों को सीमा से वापस भेजा, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ‘ऑपरेशन घोस्ट सिम’ मई 2025 में शुरू किया गया था. क्योंकि खुफिया एजेंसियों से यह जानकारी मिली कि असम, राजस्थान और तेलंगाना में सक्रिय एक संगठित गिरोह फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर सिम कार्ड जारी कर साइबर अपराधियों को बेच रहा है. इन सिम कार्ड्स का इस्तेमाल न केवल ऑनलाइन ठगी, बल्कि कुछ मामलों में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में भी हो रहा था.

Advertisement

अब तक इस ऑपरेशन के तहत 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि रूपचंद अली से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. STF इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement