scorecardresearch
 

भारत विकास परिषद ने पीएम केअर्स फंड में कितना दिया फंड, सरकार ने बताया

भारत विकास परिषद (बीवीपी) ने पीएम केअर्स फंड में 2.11 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ये योगदान केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के माध्यम से दिया गया.

Advertisement
X
BVP ने पीएम केअर्स फंड में 2.11 करोड़ रुपये का योगदान दिया
BVP ने पीएम केअर्स फंड में 2.11 करोड़ रुपये का योगदान दिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत विकास परिषद का पीएम केअर्स फंड में 2.11 करोड़ रुपये का योगदान
  • केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के माध्यम से दिया गया फंड
  • गैर-लाभकारी सामाजिक संगठन है भारत विकास परिषद

गैर-लाभकारी सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद (BVP) ने पीएम केअर्स फंड में 2.11 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ये योगदान केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के माध्यम से दिया गया.

डॉ जितेंद्र सिंह ने योगदान की सराहना करते हुए कहा कि लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है. लोगों के बीच उनकी विश्वसनीयता है. यही कारण है कि जब भी वो किसी कार्य की शुरुआत करते हैं तो वो आगे चलकर जन आंदोलन बन जाता है. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने ये तब भी देखा था जब पीएम ने स्वच्छ भारत मिशन और शौचालयों के निर्माण, गैस सब्सिडी को सरेंडर करने या लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा था. डॉ जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता की सराहना की. पीएम केअर्स फंड को बने कुछ ही दिन हुए थे, लेकिन नामी  कंपंनियों से लेकर छोटे बच्चों तक ने फंड में योगदान दिया. 

केंद्रीय मंत्री ने भारत विकास परिषद की सामाजिक संगठन के रूप में सराहना की, जिसने पिछले लगभग छह दशकों में प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि जब भी कोई संकट की स्थिति आई, चाहे वह बाढ़ हो या सूखा, युद्ध की स्थिति हो या प्राकृतिक आपदा, भारत विकास परिषद समाज की सेवा करने में सबसे आगे रहा है. 

Advertisement

डॉ जितेंद्र सिंह ने कोविड महामारी के दौरान भारत विकास परिषद द्वारा जरूरतमंदों को मुफ्त राशन, सैनिटाइजर, मास्क और दवाइयां उपलब्ध कराने की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम केअर्स फंड में भारत विकास परिषद द्वारा दिए गए योगदान से उन लोगों को भी मदद मिलेगी, जिन्हें इस कठिन समय में सहायता की सख्त जरूरत है.


 

Advertisement
Advertisement