Karnataka Heavy Rainfall: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को सिलिकॉन सिटी के नाम से जाना जाता है. आईटी हब बेंगलुरु को हाईटेक शहर के पैमाने पर अव्वल बताया जाता है, लेकिन वहां की सड़कें भारी बारिश से बेहाल हैं. बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई शहरों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. घर और दुकानों से लेकर दफ्तर तक पानी से लबालब हैं.
कर्नाटक में बीते दो दिन में हुई मूसालाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है. सड़कें जलमग्न होने की वजह से लोगों का घरों से ऑफिस के लिए निकलना भी मुश्किल हो रहा है. बारिश और बाढ़ की वजह से कई आईटी कंपनियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है. सड़क पर बने डिवाइडर भी पानी में डूब गए हैं.
#WATCH | Karnataka: Massive water logging and traffic snarls continue at the outer ring road of Marathahalli-Silk Board Road in Bengaluru following heavy rainfall. pic.twitter.com/oVtxZCtdxs
— ANI (@ANI) September 6, 2022
सड़कों पर ही नहीं लोगों के घरों में बने बेसमेंट तक पानी से लबालब हैं. बेंगलुरु शहर के कई निचले इलाकों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है. इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित है. इस बीच मौसम विभाग ने अभी कर्नाटक के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है.
भारतीय मौसम विभाग ने बेंगलुरु और अन्य जिलों जैसे कोडागु, उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, उडुपी और चिकमंगलूर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश से बेहाल राज्य कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रभावित इलाकों में राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) की टीमें तैनात करने और जलमग्न इलाकों से जल्द से जल्द पानी निकालने की बात कही है.
Karnataka | Heavy rainfall & waterlogging affect normal life in Bengaluru; visuals from Koramangala where basements of shops/apartments are flooded
— ANI (@ANI) September 6, 2022
A local says, "It happens whenever it rains. It has been raining heavily this yr. Those who have shops in basements are in trouble" pic.twitter.com/O3dEEhQZm9
सरजापुर रोड पर रैंबो ड्राइव लेआउट और सनी ब्रूक्स लेआउट समेत कुछ इलाकों में जलभराव की ऐसी स्थिति है कि दफ्तर जाने के लिए लोगों को ट्रैक्टर का इस्तेमाल करना पड़ा.
New experience for IT professionals in Bengaluru, take tractor rides to reach office
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/ugCyyxKMac#bangalorerains #bengalurufloods #BengaluruRain pic.twitter.com/8KyYbOaJ1s
कंपनी के CEO ने ट्रैक्टर का सहारा लेकर अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. ट्रैक्टर पर सामान के साथ उनके पालतू कुत्ते भी दिखाई दे रहे हैं.
Family and my Pet Albus has been evacuated on a Tractor from our society that’s now submerged. Things are bad. Please take care. DM me if you need any help, I’ll try my best to help. pic.twitter.com/MYnGgyvfx0
— Gaurav Munjal (@gauravmunjal) September 6, 2022
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 3 दिन बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया है. IMD के मुताबिक, कर्नाटक में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि कुछ जगहों पर गरज के साथ मध्यम बारिश होगी. तटीय इलाकों और दक्षिणी कर्नाटक में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है.