
बेंगलुरु में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई और अब भी कम से कम 7 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. मलबे से 8 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया है. यह घटना शहर के हेनूर इलाके में भारी बारिश के बीच हुई. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरू के पूर्वी भाग में होरमावु अगरा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने के बाद बचाव अभियान जारी है.
मौके पर फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की टीम मौजूद है. उन्होंने एख मजदूर का शव बरामद किया है. फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए राहत बचाव का काम चल रहा है. डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा, 'मुझे बताया गया कि यह एक अवैध इमारत है, इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. खैर, सभी अवैध निर्माण को रोकें और सर्वेक्षण करें. मैं सब रजिस्ट्रार से भी कहूंगा कि वे भूमि का हस्तांतरण न करें. निश्चित रूप से अधिकारी, ठेकेदार और मालिक पर कार्रवाई होगी.'
यह भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में तूफान की हलचल, ओडिशा समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी ये चेतावनी

बिल्डिंग में काम कर रहे थे 20 मजदूर
अहमद, जिनके पास साइट पर टाइल के काम का ठेका था. उनका दावा है कि जब इमारत ढही, तब 20 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें टाइल वर्कर, कंक्रीट वर्कर और प्लंबर शामिल थे. अहमद ने आरोप लगाया कि बेसमेंट कमजोर था, जिसकी वजह से इमारत ढह गई. इमारत सात मंजिला थी, लेकिन सूत्रों से पता चला कि सिर्फ चार मंजिलों के लिए ही अनुमति दी गई थी. इसके बावजूद, निर्माण उल्लंघन किया गया.
भारी बारिश से बिगड़े हालात
बेंगलुरु में मंगलवार को हुई भारी बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जलभराव की वजह से सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं और वाहनों के अर्ध-डूबने की कई तस्वीरें सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश की वजह से लोग अपने घरों के अंदर पानी भरने की शिकायत कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारी बारिश की स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा, "हम हालात की गहन निगरानी कर रहे हैं. सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं. प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया जा रहा है, और जल्द से जल्द राहत उपाय लागू किए जाएंगे."
यह भी पढ़ें: जयपुर में छाएंगे बादल, मुंबई में होगी बारिश, जानें आपके शहर में कल कैसा रहेगा मौसम

कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कर्नाटक के कई हिस्सों में आज भी भारी बारिश के आसार हैं, खासकर दक्षिण आंतरिक और तटीय कर्नाटक में. इनके अलावा, पड़ोसी राज्य केरल और तमिलनाडु में भी भारी वर्षा की संभावना है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मौजूदा समस्या के जल्द ही समाधान की मांग की है, जबकि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) भी आपातककालीन सेवाएं लागू की हैं. अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि प्रभावित स्थानों पर आवश्यक उपायों को लागू किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके.