फिल्म 'बाहुबली' में कटप्पा का किरदार निभाने वाले अभिनेता सत्यराज इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में हैं. इसकी वजह उनकी फिल्म नहीं, बल्कि एक निजी कार्यक्रम में शामिल होना है. दरअसल, ये कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषी पेरारिवलन ने आयोजित किया था. इस प्रोग्राम में उन्होंने जमकर ठुमके भी लगाए.
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषी पेरारिवलन ने अपनी मां अर्पुथम्मल और पिता कुयिल दासन का जन्मदिन मनाया था. इसमें पेरारिवलन ने कई नेताओं को भी आमंत्रित किया था.
इतना ही नहीं, कार्यक्रम में पेरारिवलन ने फिल्म बाहुबली में कटप्पा का किरदार निभाने वाले तमिल अभिनेता सत्यराज को भी न्योता भेजा था. लिहाजा सत्यराज न सिर्फ इस कार्यक्रम में शामिल हुए, बल्कि उन्होंने मंच पर पेरारिवलन के साथ जमकर ठुमके भी लगाए.
कार्यक्रम की तस्वीरों में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि सत्यराज ढोल-नगाड़ों की थाप पर ठुमके लगा रहे हैं. इस दौरान मंच पर कई लोग उनके साथ डांस कर रहे हैं.
दअसल, पेरारिवलन 30 साल तक जेल में रहे थे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया था. अदालत ने जेल में अच्छे बर्ताव के कारण उसे रिहा करने का आदेश दिया था. 9 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने एजी पेरारिवलन को जमानत दे दी थी.
ये भी देखें