केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कृषि क्षेत्र के सुधार के लिए कई अहम ऐलान किए हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि किसानों को लेकर मीटिं में क्या फैसले लिए गए. उन्होंने डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन का ऐलान किया है, जिसके लिए 2,817 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इस मिशन का उद्देश्य नई तकनीकों को कृषि क्षेत्र में शामिल करना है, जिससे किसानों के जीवन में सुधार आ लाया जा सके.
डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के अलावा, केंद्रीय मंत्री ने खाद्य और पोषण सुरक्षा के बारे में भी बताया, जिसमें मीटिंग में चर्चा की गई. इसके लिए 3,979 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है और इस योजना को भविष्य पर फोकस करते हुए शुरू किया गया है. मसलन, वर्ष 2047 तक किसानों को जलवायु-प्रतिरोधी फसलों के लिए तैयार करना है.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले बड़ी राहत, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ... हेमंत सोरेन कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले
केंद्रीय कैबिनेट ने कुछ अन्य अहम आवंटन को भी मंजूरी दी है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जोर देकर कहा कि सरकार इन पहलों के जरिए किसानों के जीवन और आजीविका में सुधार पर केंद्रित है, और कृषि में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर खासतौर से ध्यान दिया जा रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पहले कैबिनेट के फैसले थे: