scorecardresearch
 

'धन्य हैं आप लोग...', जब आजतक के सर्वे का जिक्र कर अंजना ने कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा सवाल

आजतक ने देश की जनता का मूड भांपने के लिए हाल ही में सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया था. कांग्रेस ने इस सर्वे को लेकर सवाल उठाए थे. लेकिन इसी सर्वे का डेटा निकालकर जातिगत जनगणना के लिए इस्तेमाल कर लिया. गुरुवार को अंजना ओम कश्यम ने खास शो 'हल्ला बोल' में कांग्रेस प्रवक्ता से आजतक के सर्वे का जिक्र करते हुए सवाल पूछा.

Advertisement
X
'हल्ला बोल' में कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा गया ये सवाल
'हल्ला बोल' में कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा गया ये सवाल

लोकसभा चुनाव के बाद अब इसी साल कई राज्यों में चुनाव होने हैं. इस बीच आजतक ने देश की जनता का मूड भांपने के लिए सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया. इसके जरिए ये पता लगाने की कोशिश की गई कि अगर आज देश में लोकसभा चुनाव हों तो किसकी सरकार बनेगी. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड जैसे चुनावी राज्यों के प्रमुख मुद्दे और वर्तमान सरकार के कामकाज को लेकर भी लोगों की राय जानने की कोशिश की गई.

कांग्रेस ने इस सर्वे को लेकर सवाल उठाए थे. लेकिन इसी सर्वे का डेटा निकालकर जातिगत जनगणना के लिए इस्तेमाल कर लिया. गुरुवार को अंजना ओम कश्यम ने खास शो 'हल्ला बोल' में कांग्रेस प्रवक्ता से आजतक के सर्वे का जिक्र करते हुए सवाल पूछा तो इसके जवाब में सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि किसी भी चैनल या स्वस्थ्य लोकतांत्रिक बहस पर अपशब्दों का इस्तेमाल करना गलत है. असहमति होने का किसी को भी अधिकार है. 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ये संविधान की ताकत ही है और राहुल गांधी-INDIA गठबंधन की ताकत ही है कि ये लोग (केंद्र सरकार) ब्रॉडकास्टिंग बिल नहीं ला पाए. वक्फ बिल भी नहीं ला पाए. लेटरल एंट्री वापस लेनी पड़ी. इन्हें हरियाणा का चुनाव तालने के लिए गुजारिश करनी पड़ रही है. हमें आपके सर्वे का हिस्सा उठाने की इजाजत आपका चैनल भी देता है तो आगे भी हम ऐसे ही अपने काम का हिस्सा उठाते रहेंगे.

Advertisement

यहां देखें आजतक का खास शो 'हल्ला बोल'-

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement