आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का कहना है, 'ये जो बैसाखी सरकार बन रही है, वो छह महीने भी नहीं चलेगी.' लोकसभा चुनाव में फैजाबाद की सीट हारने के एक सवाल पर आप सांसद ने कहा कि बाबा भोले शंकर थोड़े दयालु ईश्वर हैं, लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने दुष्टों का नाश किया है. वह छोड़ते नहीं हैं.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम ने तो रावण के अहंकार का नाश किया, रावण की लंका जला दी, तो भाजपाइयों की लंका जलाने में उनको कितना ही टाइम लगेगा. अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर उन्होंने कहा कि ये चुनाव हार गए तो अयोध्यावासियों को, श्री राम की नगरी की प्रजा को मां बहन की गालियां दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ट्रोल आर्मी अयोध्या के लोगों को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं.
'मोदी जी कहते हैं वो अवतार हैं', संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आजतक से बातचीत में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गैरमौजूदगी को लेकर कहा कि वो दलित समाज से आती हैं इसलिए उन्हें प्राण प्रतिष्ठा में नहीं बुलाया गया. उन्होंने कहा कि तस्वीर आई जिसमें देखा गया कि भगवान से बड़े मोदी जी हैं और छोटे से श्री राम को दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक प्रवक्ता कहते हैं कि भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं.
संजय सिंह ने कहा, "मोदी जी कह रहे हैं मेरा बायोलॉजिकल जन्म नहीं हुआ है. मैं अवतार हूं तो मुझे बताइए कि मुझे किसान की समस्या होगी तो मैं किसी व्यक्ति के पास जाऊंगा जो भारत का प्रधानमंत्री होगा तो उनको कैसे खोजेंगे, वह तो अवतार हैं.
'स्पीकर गैर भाजपाई होना चाहिए'
संजय सिंह ने कहा, "स्पीकर गैर भाजपाई होना चाहिए, क्योंकि स्पीकर अगर भाजपाई होगा तो तीन बड़े खतरे हैं. एक ये कि सारी पार्टियां तोड़ी जाएंगी. दूसरा ये कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएगी, मनमाने बिल आएंगे. तीसरा कि, जब भी किसी बिल का विरोध करने के लिए या किसी समस्या पर विपक्ष खड़ा होगा, तो बीजेपी का स्पीकर उस सांसद को घसीटकर मार्शल से बाहर फेंकवा देगा. अगर बीजेपी का स्पीकर हो गया तो सारे सांसद घसीट-घसीट कर बाहर किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: AAP-CONGRESS फिर हुए अलग! आम आदमी पार्टी की बैठक के बाद लिया गया फैसला
'स्पीकर पर इंडिया गठबंधन को विचार करना चाहिए'
आम आदमी पार्टी के सांसद ने आगे कहा कि पूरे इंडिया गठबंधन के दलों को अगर कोई गैर बीजेपी का स्पीकर कैंडिडेट सामने आता है, तो प्रत्याशी के तौर पर तो उसका समर्थन करना चाहिए, यह मेरा प्रस्ताव है. अगर TDP का स्पीकर बीजेपी नहीं बनाती है और टीडीपी अपना कैंडिडेट खड़ा करती है तो इंडिया गठबंधन के दलों को इस पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह अहंकारी लोग हैं. दमनकारी लोग हैं, ये अपने साथ के लोगों का गला काटने में पूरा भरोसा रखते हैं.