scorecardresearch
 

सीएम केजरीवाल की जमानत के बाद AAP ने मनाया जश्न, आतिशी बोलीं- सत्यमेव जयते

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिलते ही आप नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. आप नेता आतिशी ने कोर्ट के फैसले पर सत्यमेव जयते कहा है. वहीं पंजाब सीएम भगवंत मान ने भी इसे सत्य की जीत कहा है. 

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर AAP कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर AAP कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

दिल्ली की विवादास्पद शराब नीति और इससे जुड़े मनी लांड्रिंग घोटाला में आरोपी दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया. ईडी ने जमानत पर रोक लगाने की मांग की है.

ग्रीष्मावकाश के दौरान ईडी सीबीआई की विशेष जज न्याय विंदु ने 1 लाख के निजी मुचलके यानी बॉन्ड पर केजरीवाल को जमानत पर रिहा करने जा आदेश दिया है. ईडी ने इस आदेश के अनुपालन पर 48 घंटे की रोक लगाने की मांग की. लेकिन अदालत ने ईडी की मांग ठुकरा दी. कोर्ट ने कहा है कि विस्तृत फैसला शुक्रवार को अपलोड होगा. 

सीएम केजरीवाल को मिली जमानत तो AAP नेताओं ने क्या कहा?
बता दें कि, केजरीवाल इस पूरे प्रकरण में पहले आरोपी हैं जिन्हें निचली अदालत से बेल मिली है. उधर, ईडी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवन्यू कोर्ट से मिली अरविंद केजरीवाल की जमानत के फैसले को वो दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती देगा. अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिलते ही आप नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. आप नेता आतिशी ने कोर्ट के फैसले पर सत्यमेव जयते कहा है. वहीं पंजाब सीएम भगवंत मान ने भी इसे सत्य की जीत कहा है. 

Advertisement

सौरभ भारद्वाज- निचली अदालतें भी समय पर न्याय दें, यह बहुत जरूरी था.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत मिलते ही आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट किया PMLA के मामलों में किसी भी तरह की राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक इंतजार करना पूरी न्याय व्यवस्था का दम घोट रहा था, निचली अदालतें भी समय पर न्याय दें, यह बहुत जरूरी था. हर मामला सुप्रीम कोर्ट जाये, ये सुप्रीम कोर्ट का बोझ बेवजह बढ़ा रहा था. वहीं, AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि ऐसे समय में अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना लोकतंत्र को मजबूती देगा और जनता के लिए आज बहुत खुशी का दिन है. इस खबर को सुनकर हम सब उत्साहित हैं.

भगवंत मान बोले- सत्य की जीत हुई
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी अरविंद केजरीवाल की जमानत पर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-अदालत पर भरोसा है. केजरीवाल जी को जमानत मिली सत्य की जीत हुई. वहीं आतिशी ने एक्स पर केजरीवाल की जमानत को सत्यमेव जयते बताया है.

कल्पना सोरेन ने भी दी बधाई
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के X अकाउंट से पत्नी कल्पना सोरेन ने लिखा, 'दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल को बहुत-बहुत बधाई. उम्मीद है जल्द हेमन्तजी भी हम सभी के बीच होंगे. हेमन्त है तो हिम्मत है.

Advertisement

लोकतंत्र की नींव आज भी मजबूतः शरद पवार
वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने X पर 'वेलकम बैक' सीएम केजरीवाल का स्वागत किया है. इस मौके पर NCP (शरद गुट) चीफ शरद पवार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत से एक बात तो साफ हो गई. देश में लोकतंत्र की नींव आज भी मजबूत है. केजरीवाल की जमानत ने इस भावना को पुष्ट कर दिया कि लोकतांत्रिक देश में किसी को नीच तरीके से अपदस्थ करने की साजिश कभी सफल नहीं होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement