दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने प्रभारियों का ऐलान किया है. दिलीप पांडे को ओवरसीज का प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही कई पूर्व विधायकों को भी अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं. जितेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश, राजेश गुप्ता को कर्नाटक, ऋतुराज गोविंद को हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यूपी पर खास फोकस
उत्तराखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना केरल तमिलनाडु और लद्दाख के लिए भी नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. उत्तर प्रदेश पर विशेष फोकस हैं, जहां साल 2027 में चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश के लिए चार सीनियर नेताओं को सह प्रभारी बनाया गया है.
दिलीप पांडे के अलावा मौजूदा विधायक विशेष रवि, सुरेन्द्र कुमार और अनिल झा को भी उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया है. विशेष रवि और सुरेंद्र कुमार दलित वर्ग से आते हैं और सुरेंद्र कुमार पहले बीएसपी से भी विधायक रह चुके हैं.