भारत में कोरोना के केसों का आंकड़ा लगातार घट रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 1 लाख से कम केस सामने आए. वहीं, मोहन भागवत ने कहा है कि धर्म संसद से निकली बातें हिंदू और हिंदुत्व की परिभाषा के अनुसार नहीं थीं. अगर कोई बात किसी समय गुस्से में कही जाए तो वह हिंदुत्व नहीं है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में आज (सोमवार) यानी 7 फरवरी से स्कूल-कॉलेज को खोल दिया गया है. पढ़िए सोमवार की 5 बड़ी खबरें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख से कम केस, 895 लोगों ने गंवाई जान
भारत में कोरोना के केसों का आंकड़ा लगातार घट रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 1 लाख से कम केस सामने आए. देश में रविवार को 83,876 मामले सामने आए. हालांकि, इस दौरान 895 लोगों की जान चली गई. इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना के 1 लाख 07 हजार 474 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान 865 लोगों की मौत भी हुई थी.
धर्म संसद पर RSS प्रमुख मोहन भागवत की दो टूक- ऐसी बातें हिंदुत्व की नहीं, सावरकर का किया जिक्र
धर्म संसद के बैनर तले आयोजित कार्यक्रमों में कथित तौर पर हिंदुत्व की बातों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने असहमति जताई है. मोहन भागवत ने कहा है कि धर्म संसद से निकली बातें हिंदू और हिंदुत्व की परिभाषा के अनुसार नहीं थीं. अगर कोई बात किसी समय गुस्से में कही जाए तो वह हिंदुत्व नहीं है.
राहुल ने सुनाई सिद्धू से पहली मुलाकात की 40 साल पुरानी कहानी, बोले- थोड़े इमोशनल हैं तो क्या?
पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करने उतरे राहुल गांधी ने सिद्धू से अपनी पहली मुलाकात की कहानी लोगों को बताई है. लुधियाना की वर्चुअल रैली में राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि क्या आप जानते हैं मैं सिद्धू से कब मिला था. कोई इसका जवाब दे सकता है.
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन से न सिर्फ बॉलीवुड सितारे, बल्कि पूरा देश दुखी है. रविवार शाम राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया. इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh khan) अपनी मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja dadlani) के साथ पहुंचे.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में आज (सोमवार) यानी 7 फरवरी से स्कूल-कॉलेज को खोल दिया गया है. हालांकि, इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है. कोरोना मामलों में कमी के बाद विभिन्न राज्य सरकारों ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया. केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, स्कूल-कॉलेज परिसर को सैनिटाइज करके रखना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य है.