scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 सितंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 सितंबर, 2024 की खबरें और समाचार: हसन नसरल्लाह की मौत के बाद इजरायल और हिज्बुल्लाह में जंग तेज होने के आसार हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. दिल्ली में शराब सप्लायर ने एक पुलिस कांस्टेबल की कार से कुचलकर हत्या कर दी है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मारने का दावा करके दुनिया को चौंका दिया. इस घटना के बाद ईरान, हिज्बुल्लाह और इजरायल में संघर्ष बढ़ने के पूरे आसार हैं. विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की 79वीं आम बहस को संबोधित किया और पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई. दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को शराब सप्लाई करने वाले सप्लायर ने कार से कुचल दिया जिससे कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

अभी तो ईरान ने हानिया का भी बदला नहीं लिया, अब नसरल्लाह का खात्मा? अपने सबसे बड़े दुश्मन को कैसे जवाब देगा तेहरान 
इजरायल ने शनिवार को हसन नसरल्लाह को मारने का दावा करके दुनिया को चौंका दिया. नसरल्लाह की मौत के बाद बेरूत में चारों तरफ इजरायल का खौफ पसरा हुआ है. कुछ समय पहले ही इजरायल ने ईरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की हत्या कर दी थी और ईरान इस सदमे से बाहर भी नहीं आया था कि अब हिज्बुल्लाह के चीफ की हत्या हो गई. नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान भी गुस्से में हैं, इजरायली हमले के ठीक बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने घर पर देश की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई.

'आज की दुनिया खेमों में बंटी हुई और हताश', संयुक्त राष्ट्र के मंच से जयशंकर ने बताया क्यों फैल रहा जंग का दायरा
 विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की 79वीं आम बहस में यूक्रेन और गाजा में युद्ध के खिलाफ वैश्विक समुदाय को आगाह करते हुए कहा कि दुनिया बड़े पैमाने पर हिंसा जारी रहने को लेकर 'घातकवादी' नहीं हो सकती. यह इंगित करते हुए कि गाजा युद्ध का पहले ही वैश्विक व्यवस्थाओं पर व्यापक प्रभाव पड़ा है, एस जयशंकर ने वैश्विक समुदाय से दुनियाभर में चल रहे संघर्षों का तत्काल समाधान खोजने का आग्रह किया.

Advertisement

दिल्ली: नांगलोई में शराब सप्लायर ने पुलिस कॉन्स्टेबल को कार से कुचला, सिपाही की मौत और आरोपी फरार
दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को शराब सप्लाई करने वाले सप्लायर ने कार से कुचल दिया है. इस घटना में कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है. मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई जो नांगलोई थाने में तैनात था. सिपाही संदीप को जानकारी मिली थी कि शराब सप्लायर की कार आ रही है, तभी उसकी कार को रुकने का इशारा किया. सप्लायर ने रूकने की बजाय कांस्टेबल को टक्कर मार दी और कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

अब बचे हैं सिर्फ 2 दिन.... फटाफट कर लें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा सुकन्या खाता 
बेटियों को लखपति बनाने वाली मोदी सरकार की सुपरहिट स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) में बड़ा बदलाव किया गया है, जो अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर 2024 से लागू होने जा रहा है. इस चेंज के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि जरा सी चूक आपकी बेटी के नाम पर चल रहे अकाउंट को क्लोज करा सकती है. दरअसल बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए पैसों का इंतजाम करने में सक्षम इस SSY Scheme में बेटी का अकाउंट अब पैरेंट्स या कानूनी अभिभावक ही ऑपरेट कर सकते हैं.

Advertisement

बंगाल के हॉस्पिटल में हंगामा, जूनियर डॉक्टर्स और नर्सों से मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सगोर दत्ता अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों और नर्सों ने एक मरीज के रिश्तेदारों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद 'काम बंद करो' आंदोलन किया. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग 30 वर्षीय महिला मरीज के परिवार के सदस्य हैं, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement