scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 अक्टूबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क के मालिक बनने के बाद ही ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और CFO नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया गया है. इतना ही नहीं कंपनी हेडक्वार्टर से भी उन्हें बाहर निकलवा दिया गया.

Advertisement
X
पराग अग्रवाल और एलन मस्क
पराग अग्रवाल और एलन मस्क

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. दरअसल आज टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क के मालिक बनने के बाद ही ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और CFO नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया गया है. इतना ही नहीं कंपनी हेडक्वार्टर से भी उन्हें बाहर निकलवा दिया गया.

'आपका समय 5 मिनट था, आपने 8.30 मिनट बोल लिया', जब लंबे भाषण के लिए अमित शाह ने अनिल विज को टोका

देश की आतंरिक सुरक्षा को लेकर हरियाणा के सूरजकुंड में 2 दिवसीय चिंतन शिविर के दौरान एक अजीब वाकया हुआ. दरअसल, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. लेकिन वह लंबा भाषण देने लगे. इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें टोकते हुए कहा कि 'अपना भाषण समाप्त करिए'.

Twitter खरीदने के बाद Elon Musk ने CEO पराग अग्रवाल को किया टर्मिनेट, हेडक्वॉर्टर से बाहर निकलवाया

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क के मालिक बनने के बाद ही ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और CFO नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया गया है. इतना ही नहीं कंपनी हेडक्वार्टर से भी उन्हें बाहर निकलवा दिया गया.

Advertisement

70 वर्गफीट की दुकान के लिए लगी 1.72 करोड़ की रिकॉर्ड बोली, फूलमाला और लड्डू बिकेंगे

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में फूल-प्रसाद की महज 69.53 वर्गफीट की दुकान लेने के लिए एक शख्स ने 1.72 करोड़ रुपये की बोली लगा डाली. 30 साल के लिए यह छोटी सी दुकान पट्टे पर दी गई है. टेंडर में बोली की राशि सुनने के बाद रियल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज भी भौचक्के रह गए. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इस सौदे को प्रॉपर्टी के सबसे महंगे सौदों में से एक माना जा रहा है.

RBI का बैंकों को निर्देश- 10 आतंकियों के खातों का ब्योरा दें, लिस्ट में ये नाम शामिल

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को निर्देश देते हुए 10 बैंक खातों का ब्योरा मांगा है. ये खाते उन लोगों के हैं जिन्हें इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने आतंकवादी घोषित किया था. रिजर्व बैंक ने कहा कि है बैंक इन लोगों के खाते की पूरी डिटेल साझा करे.

Delhi Pollution: दिवाली के बाद भी पॉल्यूशन नहीं छोड़ रहा पीछा, आनंद विहार में AQI 440, जानें अन्य इलाकों का हाल

दिल्ली की हवा दिन ब दिन बिगड़ी जा रही है. आज यानि (28 अक्टूबर) को देश की राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 345 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है. वहीं, दिल्ली के आनंद विहार में AQI 440 पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. प्रदूषण का ये स्तर स्वास्थ्य लोगों की सेहत पर भी असर डालता और रोग ग्रस्त लोगों के लिए ये चिंताजनक स्थिति है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement