scorecardresearch
 

Delhi Pollution: दिवाली के बाद भी पॉल्यूशन नहीं छोड़ रहा पीछा, आनंद विहार में AQI 440, जानें अन्य इलाकों का हाल

Air Quality Index: देश की राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज (शुक्रवार) 345 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है.

Advertisement
X
Delhi Pollution (Photo-PTI)
Delhi Pollution (Photo-PTI)

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा दिन ब दिन बिगड़ी जा रही है. आज यानि (28 अक्टूबर) को देश की राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 345 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है. वहीं, दिल्ली के आनंद विहार में AQI 440 पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. प्रदूषण का ये स्तर स्वास्थ्य लोगों की सेहत पर भी असर डालता और रोग ग्रस्त लोगों के लिए ये चिंताजनक स्थिति है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, 28 अक्टूबर को राजधानी के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. आइये जानते हैं अलग-अलग इलाकों का हाल.

Delhi AQI (CPCB Data)

दिल्ली के इन इलाकों का हाल-बेहाल

दिल्ली के इलाके वायु गुणवत्ता कैटेगरी
अलीपुर 365 बहुत खराब
शादीपुर 365 बहुत खराब
द्वारका 393 बहुत खराब
जहांगीरपुरी 394 बहुत खराब
विवेक विहार 391 बहुत खराब
ओखला 346 बहुत खराब
आनंद विहार 440  गंभीर

लगातार बिगड़ रही दिल्ली की हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 333 था, वहीं बुधवार की सुबह एक्यूआई 262 दर्ज किया गया था, जो आज के एक्यूआई से काफी कम था. आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार की शाम दिल्ली का एक्यूआई 303 था, जबकि सोमवार को दिवाली के दिन ये 312 दर्ज किया गया था.

Advertisement

दिवाली के बाद एक्यूआई में लगातार कमी के बाद आज एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक में भारी बढ़त हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने की मुख्य वजह तापमान और हवाओं की गति में कमी को ही बताया जा रहा है. जो प्रदूषकों के जमा होने के लिए अनुकूल मानी जाती है.

बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.


Advertisement
Advertisement