अरविंद केजरीवाल के ईडी रिमांड का आज आखिरी दिन है. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दावा किया है कि आज सीएम कोर्ट में बड़ा खुलासा करेंगे. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने लायक पैसे नहीं हैं. लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में एनडीए के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में सहमति लगभग बन गई है. सन राइजर हैदराबाद ने IPL में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
क्या CM केजरीवाल आज कोर्ट में करेंगे बड़ा खुलासा? पत्नी सुनीता के दावे से बढ़ी सियासी हलचल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शराब घोटाले के मामले में कोर्ट के सामने बड़ा खुलासा करने वाले हैं. ये दावा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने किया है. दरअसल, आज ईडी की रिमांड खत्म हो रही है.सुनीता ने सवाल पूछा है कि ED ने उनके घर रेड मारी. महज 73 हजार रुपए मिले तो सो कॉल्ड शराब घोटाले का पैसा आखिर है कहां? इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने यह भी कहा है कि दिल्ली CM अपने दावों को लेकर सबूत भी पेश करेंगे.
'मेरे पास चुनाव लड़ने लायक पैसे नहीं', निर्मला सीतारमण बोलीं- आंध्र और तमिलनाडु से था विकल्प, लेकिन...
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 'उस तरह का जरूरी फंड' नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था.
28 बीजेपी, 14 शिवसेना और 5 एनसीपी... महायुति गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति! आज ऐलान
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दलों के बीच महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन गई है. इसका ऐलान आज किया जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. NDA के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में 28 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ने जा रही है.इसके अलावा 14 सीटों पर शिवसेना (शिंदे गुट) चुनाव लड़ेगी. साथ ही 5 सीटें एनसीपी (अजित पवार गुट) के लिए छोड़ी जाएंगी. राष्ट्रीय समाज पार्टी को भी एक सीट देने का निर्णय लिया गया है. सीट बंटवारे के बीच अगर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) को एक सीट दी जाती है तो शिवसेना (शिंदे गुट) या बीजेपी को एक सीट का नुकसान होगा.
शेयर बाजार का सबसे बड़ा नियम आज से लागू, चौंकिये मत... गजब है फायदा!
अगर आप शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. आज से स्टॉक मार्केट में शेयरों की खरीद-फरोख्त के लिए नया सिस्टम लागू होने जा रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं T+0 सेटलमेंट की, यानी इधर आपने शेयर बेचा और उधर उसी दिन आपके खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने उन कंपनियों की एक लिस्ट भी जारी कर दी है, जिनमें 28 मार्च 2024 से ये सिस्टम लागू हो जाएगा.
IPL 2024, MI Vs SRH Score: एक मैच में दो बार टूटा 'फास्टेस्ट फिफ्टी' का रिकॉर्ड... हेड-अभिषेक के बाद आया क्लासेन का तूफान
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार (27 मार्च) को एक ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जो अब इतिहास में दर्ज हो गया है. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए IPL इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर बनाया.इस पारी में सबसे पहले ट्रेविस हेड की आंधी आई, जिन्होंने 18 गेंदों पर इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ ही 20 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी.