scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 नवंबर, 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 नवंबर 2023 की खबरें और समाचार: उत्तरकाशी की टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. पीएम मोदी आज मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम खेला जाना है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं.भारी भरकम मशीनें पहुंचाई पहुंचाकर अब वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे. राजस्थान में शनिवार को 199 सीटों पर हुए मतदान में 75 फीसदी के करीब मतदान हुआ. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. पढ़ें आज की पांच प्रमुख खबरें

'क्या है वर्टिकल ड्रिलिंग, कैसे करेगी काम...', सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए ये है प्लान B

उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों के जीवन में हर दिन आ रही नई तारीख, उनके लिए आशा लेकर आती है कि बस आज का दिन और वह, जल्द ही बाहर आ जाएंगे, अफसोस कि हर एक दिन के साथ इंतजार का ये सिलसिला अगले दिन पर कर्ज की तरह चढ़ जाता है. शनिवार को उस वक्त मजदूरों और रेस्क्यू टीम को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा, जब रेस्क्यू में लगी अमेरिका से आई ऑगर मशीन के ब्लेड खराब होने से होने से वो नाकाम हो गई. अब माना जा रहा है कि रेस्क्यू टीम के पास वर्टिकल ड्रिलिंग यानी सुरंग के ठीक ऊपर के हिस्से के पहाड़ की खुदाई का विकल्प बचा है.  

राजस्थान में इस बार 0.9 प्रतिशत मतदान ज्यादा... सत्ता बदलेगी या रिवाज? क्या कहता है 20 साल का वोटिंग ट्रेंड...

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की 199 सीटों पर वोटिंग हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में कुल 74.96 प्रतिशत वोटिंग हुई है. राज्य में शनिवार को 74.13 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि 0.83 प्रतिशत वोटिंग डाक मतपत्र और घरेलू मतदान के जरिए हुई है. 2018 के चुनाव में राजस्थान में 74.06 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानी इस बार चुनाव में 0.9 प्रतिशत मतदान ज्यादा हुआ है. ऐसे में राज्य के वोटिंग ट्रेंड को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

VIDEO: रोड से फिसलकर खाई में गिरी कार, फरिश्ता बनकर पहुंचे मोहम्मद शमी, बचाई शख्स की जान

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट पिच पर अपनी गेंदों से आग उगलते हैं. वह विपक्षी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं देते और उनके लिए काल साबित होने हैं. लेकिन वह क्रिकेट के इतर अपने व्यक्तिगत जीवन में बहुत इमोशनल और विनम्र इंसान हैं. विश्व कप समाप्त होने के बाद शमी रिलैक्स मोड में हैं. वह इन दिनों नैनीताल में छुट्टियां बिता रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.

IND vs AUS 2nd T20: टीम इंडिया आज फिर कंगारुओं को सिखाएगी सबक... दूसरे टी20 में ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
 

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज (26 नवंबर) दूसरा मुकाबला खेला जाना है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले मैच में दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी. अब भारत इस मुकाबले को जीतकर टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगा. दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.  

Advertisement

Sahitya AajTak 2023: 'साहित्य आजतक' का आज अंतिम दिन, कुमार विश्वास, जया किशोरी समेत ये दिग्गज होंगे शामिल, देखें पूरा शेड्यूल

संस्कृति,कला और हिंदी के सबसे बड़े महोत्सव 'साहित्य आजतक' का आज आखिरी दिन है. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ इंडिया टुडे समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने किया था. शनिवार को भी यहां दर्शकों की भारी भीड़ रही. कार्यक्रम में एक्टर, लेखक पीयूष मिश्रा, धर्मगुरु जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य, लेखक अमिश त्रिपाठी, उदय प्रकाश शामिल हुए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement