scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 दिसंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. आगरा में चीन से लौटे युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन के रूट पर एक ड्रोन गिरने से हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
आगरा में चीन से लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव (File Photo)
आगरा में चीन से लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव (File Photo)

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. आगरा में चीन से लौटे युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन के रूट पर एक ड्रोन गिरने से हड़कंप मच गया. जांच के नाम पर 50 लाख रुपये के सोने के लूट मामले में दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबल गिरफ्तार किए गए हैं. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि रूस यूक्रेन में अमेरिकी पैट्रियट मिसाइलों को तबाह कर देगा. रेवा में गर्लफ्रेंड को पीटने वाले हैवान बॉयफ्रेंड के घर पर चला बुलडोजर.

आगरा में चीन से लौटा युवक कोरोना संक्रमित, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

उत्तर प्रदेश के आगरा में चीन से लौटे युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. युवक ने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट कराया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने युवक के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया है. जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कोविड-19 वेरिएंट की जानकारी हो पाएगी. फिलहाल संक्रमित मरीज को होम आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीज की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में लग गए हैं. मरीज से बातचीत कर संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी जांच करवाई जाएगी.

Advertisement

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के रूट पर ड्रोन मिलने से हड़कंप, बंद करना पड़ी सर्विस

दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन के रूट पर एक ड्रोन गिरने से हड़कंप मच गया है. जिसकी वजह से कुछ देर के लिए रूट को बंद करना पड़ा. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ड्रोन की जांच की. बाद में सेवाएं बहाल की गईं. घटना करीब 3 बजे की है. पुलिस ने बताया कि मेट्रो के रूट पर ड्रोन गिरने की सूचना मिली थी. मौके पर ड्रोन की जांच की तो पता चला कि एक दवा कंपनी का ड्रोन है. उससे कुछ दवा के सैंपल भेजे जा रहे थे. कुछ देर के लिए इस रूट पर मेट्रो रोकी गई थी. अब रूट चालू कर दिया गया है.

दिल्ली में विदेश से आए नागरिकों से जांच के नाम पर लूटा 50 लाख का सोना, दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जांच के नाम पर 50 लाख रुपये के सोने के लूट मामले में दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबल गिरफ्तार किए गए हैं. ये दोनों आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड में तैनात थे. आरोप है कि इन्होंने मस्कट और दुबई से आए लोगों को रोका और जांच के नाम पर पूरा सोना छीन लिया. बताया जा रहा है कि विदेश से आए लोग सोना किसी दूसरे को देने के लिए लाए थे. पुलिस को शक है कि ये सोना तस्करी करके भारत लाया गया है.

Advertisement

'यूक्रेन में अमेरिकी पैट्रियट मिसाइलों को तबाह कर देंगे', रूस के राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा बयान

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के लगभग 10 महीने का समय बीत चुका है. दोनों देशों में सुलह होती नजर नहीं आ रही है. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि '100%' निश्चित है कि रूस यूक्रेन में अमेरिकी पैट्रियट मिसाइलों को तबाह कर देगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पश्चिमी देश रूस को तोड़ना चाहते हैं. वहीं क्रिसमस पर पोप फ्रांसिस ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का आग्रह किया है. उन्होंने वेटिकन में सेंट पीटर की बेसिलिका से अपने पारंपरिक क्रिसमस संदेश में यूक्रेन में "मूर्खतापूर्ण" युद्ध को समाप्त करने की अपील की है.

Rewa Viral Video: गर्लफ्रेंड को पटका, मुंह पर मारी लात..., हैवान बॉयफ्रेंड के घर पर चला बुलडोजर

एमपी के रीवा में गर्लफ्रेंड के साथ बर्बरता करने वाले बेरहम आशिक को पुलिस ने यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. इतना ही नहीं आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूद कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी पंकज त्रिपाठी पर अपहरण, मारपीट सहित अन्य धाराओं पर केस दर्ज किया है. साथ ही वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement