बंगाल की खाड़ी से उठने वाला तूफान दाना अपना रौद्र रूप दिखाने को बेताब है. ये बेहद ही तेज रफ्तार से तट की तरफ बढ़ रहा है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों टिकट बंटवारा चल रहा है. इस बीच माहिम सीट पर तीनों सेनाएं- शिवसेना, शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आमने-सामने हैं.इंडोनेशिया के एक तट पर नाव में सवार होकर पहुंचे 140 रोहिंग्या मुस्लिमों को स्थानीय लोगों ने उतरने नहीं दिया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज पुणे में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड पहला टेस्ट जीतने के बाद 1-0 से आगे चल रहा है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
महाराष्ट्र की वह सीट जहां आमने-सामने होंगी तीनों 'सेनाएं', पार लग पाएगी अमित ठाकरे की चुनावी नैया?
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए इन दिनों सियासी दलों में टिकट वितरण को लेकर मशक्कत का दौर जारी है. सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए टिकटों का वितरण हो रहा है. इन सबके बीच राज्य की एक सीट ऐसी है जहां तीन सेनाएं, यानि- शिवसेना, शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आमने-सामने है. बात हो रही है मध्य मुंबई की माहिम सीट की, जहां से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को चुनावी मैदान में उतारा है.
ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा साइक्लोन दाना, लैंडफॉल वाले इलाके से निकाले गए 3 लाख लोग
ओडिशा और बंगाल में आने वाला चक्रवाती तूफान दाना आज, 24 अक्तूबर को तट से टकराएगा. जिस वक्त ये तूफान सतह से टकराएगा, इसकी रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चलेंगी और बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. बंगाल और ओडिशा के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. तूफान को देखते हुए दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की कई टीमें अलर्ट पर हैं.
'जहां ये गए, वहां अशांति हुई...' इंडोनेशिया के लोगों ने रोहिंग्या मुस्लिमों का किया विरोध, नाव से उतरने तक नहीं दिया
इंडोनेशिया में बड़ी संख्या में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे रोहिंग्या मुस्लिमों वहां के स्थानीय लोगों ने नाव से नीचे नहीं उतरने दिया. लकड़ी की नाव में सवार होकर 140 भूखे रोहिंग्या मुस्लिम इंडोनेशिया के उत्तरी प्रांत आचे के तट से लगभग 1 मील (0.60 किलोमीटर) दूर उतरने की कोशिश कर रहे थे. इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल थे जिन्हें स्थानीय निवासियों ने उतरने नहीं दिया.
चीन के तेवर आखिर क्यों पड़े नरम? कजान में PM मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के पीछे ये 5 कारण
रूस के कजान शहर में ब्रिक्स समिट के इतर प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच करीब 50 मिनट तक द्विपक्षीय मुलाकात हुई. 5 साल बाद दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने शी जिनपिंग को दो टूक तरीके से याद दिलाया कि रिश्तों की बेहतरी के लिए सीमा पर शांति सबसे जरूरी है. दोनों नेताओं ने बुधवार को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त और पीछे हटने के भारत-चीन समझौते का समर्थन किया और विभिन्न द्विपक्षीय वार्ता तंत्रों को पुनर्जीवित करने के निर्देश जारी किए, जो 2020 में एक घातक सैन्य झड़प से प्रभावित संबंधों को सामान्य बनाने के प्रयासों का संकेत देते हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी... ब्रैडमैन-वॉर्नर छूट जाएंगे पीछे
: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (24 अक्टूबर) से खेला जाएगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पुणे स्टेडियम में 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनका बल्ला जमकर चला है. कोहली ने इस दौरान 3 पारियों में 267 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन रहा है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था. अक्टूबर 2019 में हुए इस मैच को भारतीय टीम ने पारी औऱ 137 रनों से जीता था.