scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 जुलाई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: योगी सरकार ने महिलाओं को एक करोड़ की संपत्ति खरीद पर 1% स्टांप ड्यूटी छूट का तोहफा दिया. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है.

Advertisement
X
महिलाओं को लेकर योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला. (File Photo: ITG)
महिलाओं को लेकर योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला. (File Photo: ITG)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. योगी सरकार ने महिलाओं को एक करोड़ की संपत्ति खरीद पर 1% स्टांप ड्यूटी छूट का तोहफा दिया. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है. इन खबरों के अलावा, ढावा प्लेन क्रैश हादसे में घायलों का इलाज करने के लिए दिल्ली से डॉक्टरों की टीम बांग्लादेश जा रही है. पढ़ें बुधवार सुबह की टॉप 10 खबरें.

योगी सरकार का महिलाओं को तोहफा, एक करोड़ की संपत्ति खरीद पर 1% स्टांप ड्यूटी की छूट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफ़ा दिया है. अब महिला के नाम पर खरीदी गई एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति पर स्टांप शुल्क में एक प्रतिशत की छूट मिलेगी. पहले यह छूट 10 लाख की संपत्ति तक सीमित थी.

Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज भी जमकर बरसात, जानें देशभर के मौसम का हाल

देशभर के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश का सिलसिला जारी है. इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी अछूती नहीं रही. यहां आज भी जमकर बारिश हो रही है. कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से दिल्ली में जल जमाव हो गया.

प्लेन क्रैश में जख्मी लोगों का इलाज करेंगे RML और सफदरजंग के डॉक्टर, बांग्लादेश जा रही है भारत की बर्न स्पेशलिस्ट टीम

Advertisement

बांग्लादेश जेट क्रैश में झुलसे मरीजों के इलाज के लिए ढाका भेजी जा रही टीम में दिल्ली के दो डॉक्टर शामिल हैं. इनमें एक राम मनोहर लोहिया अस्पताल से और दूसरा सफदरजंग अस्पताल से हैं. इसके अलावा बर्न डिपार्टमेंट की स्पेशलिस्ट नर्सें भी ढाका जा रही हैं.

PM मोदी ब्रिटेन के लिए आज होंगे रवाना, स्टार्मर से होगी मुलाकात, दोनों देशों के बीच फ्री-ट्रेड डील पर होंगे हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं. उनका यह दौरा दोनों देशों के संबंधों के लिए काफी अहम साबित हो सकता है. पीएम की इस यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर साइन किए जाने की उम्मीद है, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को एक नई ऊंचाई मिलेगी.

भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे पाकिस्तानी विमान, बढ़ाया गया प्रतिबंध

भारत ने एक नया नोटम (NOTAM) जारी कर पाकिस्तानी पंजीकृत विमानों के लिए अपने एयरस्पेस पर प्रतिबंध को फिर से बढ़ा दिया है. अब ये बैन 22 जुलाई से 23 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा. 

Henley Passport Index में भारत की लंबी छलांग, अमेरिका-ब्रिटेन के पासपोर्ट की रैंकिंग गिरी

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट 77वें नंबर पर पहुंच गया है. भारत ने पिछले छह महीनों में 8 रैंक की छलांग लगाई है और सबसे तेज़ सुधार करने वाले देशों में पहला स्थान हासिल किया है. 

Advertisement

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारत को एक और झटका, इंजरी के चलते बाहर हुए आकाश दीप, गिल ने किया कंफर्म

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ में एक और चोट का झटका लगा है. कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की है कि तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप जांघ में हल्की चोट (ग्रॉइन निगल) के चलते मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं. 

CLAT 2026 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख, इस दिन होगा एग्जाम

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ (NLU) ने CLAT 2026 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 7 दिसंबर 2026 को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित होगी. आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. 

यूपी के गरीब किसान की बेटी ने विज्ञान में रचा इतिहास, जापान में लहराया देश का तिरंगा 

उत्तर प्रदेश के सिरौलीगौसपुर के गांव अगेहरा की पूजा पाल ने वैज्ञानिक सोच से जापान में भारत का नाम रोशन किया. कक्षा 8 की छात्रा पूजा का धूल रहित थ्रेशर मॉडल किसानों के लिए वरदान साबित होगा. इस मशीन को बनाने में पूजा पाल ने ₹3,000 ख़र्च किए.

'ऑपरेशन सिंदूर' के हीरो बने 10 साल के श्रवण सिंह, शिक्षा-इलाज का खर्च उठाएगी आर्मी

10 साल के श्रवण सिंह देश के सबसे यंग सिविल वॉरियर बन गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तरावाली निवासी श्रवण ने जवानों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी. श्रवण सैनिकों के लिए रोज़ाना पानी, दूध, चाय, लस्सी, बर्फ लेकर जाता था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement