scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 जुलाई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: बिहार वोटर वेरिफिकेशन की अब तक की कवायद में ही 35 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटना तय माना जा रहा है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा.

Advertisement
X
मतदाताओं ने जमा किए गणना फॉर्म (सांकेतिक तस्वीर)
मतदाताओं ने जमा किए गणना फॉर्म (सांकेतिक तस्वीर)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का अहम है. बिहार वोटर वेरिफिकेशन की अब तक की कवायद में ही 35 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटना तय माना जा रहा है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रन से हार का मुंह देखना पड़ा. इन खबरों के अलावा, स्काईमेट ने आज पूर्वी राजस्थान और उससे सटे पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. पढ़ें मंगलवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.

बिहार वोटर वेरिफिकेशन में कटेंगे 35 लाख नाम, अब तक 88 प्रतिशत मतदाताओं ने जमा कराए गणना पत्र

बिहार में चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे वोट लिस्ट के गहन पुनरीक्षण और सत्यापन का अभियान अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. अब तक 7 करोड़ 90 लाख मतदाताओं में से 6 करोड़ 60 लाख 67 हजार 208 मतदाताओं ने अपने गणना फॉर्म जमा करा दिए हैं. अब तक की कवायद में ही करीब 35 लाख 69 हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटना तय माना जा रहा है.

IND Vs ENG, 3rd Test Day 5 Highlights: लॉर्ड्स में अकेले लड़े जडेजा मगर नहीं जीत पाई टीम इंडिया, सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को रोमांचक मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा. भारत को 193 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 170 रन पर सिमट गई. जडेजा नाबाद 61 रन बनाकर डटे रहे, मगर कोई और बल्लेबाज़ साथ नहीं दे सका. इंग्लैंड ने यह मैच 22 रन से जीता और सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली.

Advertisement

Rain Alert: इन 2 राज्यों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-UP समेत देशभर का मौसम

स्काईमेट ने आज पूर्वी राजस्थान और उससे सटे पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. ये प्रणाली धीरे-धीरे मध्य और पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ेगी. कोंकण-गोवा, बांग्लादेश, ओडिशा, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड समेत कई हिस्सों में भी तेज़ बारिश के आसार हैं.

Meta का बड़ा एक्शन, बंद किए 1 करोड़ Facebook अकाउंट, आप तो नहीं करते हैं ये गलती

मार्क जकरबर्ग की कंपनी Meta ने बड़ा एक्शन लेते हुए इस साल की पहली छमाही में 1 करोड़ फेक या डुप्लिकेट अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए हैं. कंपनी ने इन्हें Spammy Content की कैटेगरी में रखते हुए हटाया है. 

579 जिलों में नेटवर्क, 2000 गुर्गे और 'गुप्त साम्राज्य'... छांगुर बाबा की राजदार नसरीन की गवाही से ऐसे टूटा 'धर्मांतरण सिंडिकेट'

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से निकला धर्मांतरण के जाल की जड़ें दुबई, सऊदी और तुर्किए तक फैली थीं. इस नेटवर्क का सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा था. इस मामले में अब फिर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

Tesla and VinFast: ऑटो इंडस्ट्री के लिए आज बड़ा दिन! एक साथ दो दिग्गजों की भारत में एंट्री, जानें कौन सी कारें होंगी पेश

Advertisement

आज दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) और वियतनामी कार कंपनी विनफास्ट (VinFast) एक साथ भारत में अपने सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं. 


पंजाब के 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह की एक्सीडेंट में मौत, सड़क पार करते समय गाड़ी ने मारी टक्कर

मैराथन धावक फौजा सिंह की सोमवार को पंजाब के जालंधर जिले में टहलने के दौरान एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. वह 114 वर्ष के थे. उनके निधन की पुष्टि लेखक खुशवंत सिंह ने की, जिन्होंने फौजा सिंह के परिवार के सदस्यों से बात की. 

देश के 5 हाईकोर्ट को मिले नए मुख्य न्यायाधीश, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

देश के पांच उच्च न्यायालयों को नए मुख्य न्यायाधीश मिल गए हैं. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफ़ारिशों को मंज़ूरी देते हुए मध्य प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, गुवाहाटी और पटना हाईकोर्ट के लिए नियुक्तियां की हैं.

मुंबई एयरपोर्ट पर Akasa Air के विमान को मालवाहक ट्रक ने मारी टक्कर, टला बड़ा हादसा

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक मालवाहक ट्रक ने अकासा एयर के एक विमान को टक्कर मार दी, जिसके बाद विमान की जांच शुरू कर दी गई.

Advertisement

लॉर्ड्स में जीत के बाद इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, भारत का दिल तोड़ने वाला गेंदबाज सीरीज से हुआ बाहर

लॉर्ड्स टेस्ट में मिली जीत के बाद मेजबान इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले शोएब बशीर बचे दोनों टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बशीर ने सबसे ज़्यादा 140.4 ओवर (844 गेंदें) डाले, जो किसी भी गेंदबाज़ द्वारा सबसे अधिक हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement