scorecardresearch
 

देश के 5 हाईकोर्ट को मिले नए मुख्य न्यायाधीश, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

देश के पांच उच्च न्यायालयों को सोमवार को नए मुख्य न्यायाधीश मिल गए हैं. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों पर मुहर लगाते हुए मध्य प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, गुवाहाटी और पटना हाईकोर्ट के लिए नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
पांच हाईकोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस- (Photo: Representational)
पांच हाईकोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस- (Photo: Representational)

देश के पांच उच्च न्यायालयों को सोमवार को नए मुख्य न्यायाधीश मिल गए हैं. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों पर मुहर लगाते हुए मध्य प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, गुवाहाटी और पटना हाईकोर्ट के लिए नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इन नियुक्तियों की सिफारिश भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी.

नए मुख्य न्यायाधीशों की सूची इस प्रकार है:

जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है.
जस्टिस विभु बाखरू को कर्नाटक हाईकोर्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जस्टिस आशुतोष कुमार को गौहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है.

इन नियुक्तियों से संबंधित अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई है. न्यायपालिका में इन नए चेहरों के आने से संबंधित हाईकोर्ट्स के कामकाज में और तेजी और मजबूती की उम्मीद की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement