मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक मालवाहक ट्रक ने अकासा एयर के एक विमान को टक्कर मार दी, जिसके बाद विमान की जांच शुरू कर दी गई. एयरलाइन के मुताबिक, जब मालवाहक ट्रक विमान के संपर्क में आया, तब उसे एक थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर चला रहा था. हादसे के बाद, एयरलाइन ने कहा कि उन्होंने विमान की जांच शुरू कर दी है और घटना की जांच कर रहे हैं.
अकासा एयर के प्रवक्ता के मुताबिक, "एक थर्ड-पार्टी ग्राउंड हैंडलर, एक कार्गो ट्रक चलाते वक्त, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े अकासा एयर के एक विमान के संपर्क में आ गया. विमान की वर्तमान में जांच की जा रही है, और हम थर्ड-पार्टी ग्राउंड हैंडलर के साथ इस घटना की जांच कर रहे हैं."
बयान में आगे कहा गया है कि घटना के वक्त विमान चालू नहीं था.