scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 जुलाई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्सिको और यूरोपीय यूनियन पर 30% टैरिफ का ऐलान कर वैश्विक व्यापार जगत को झटका दिया. विम्बलडन 2025 में पोलैंड की इगा स्वियातेक ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. बिहार चुनावों को लेकर INDIA गठबंधन की तेजस्वी यादव के आवास पर हुई 6 घंटे लंबी बैठक ने आगामी सियासी समीकरणों को लेकर संकेत दिए हैं.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और यूरोपीय संघ पर 30% टैरिफ लगाया. (Photo: AP)
डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और यूरोपीय संघ पर 30% टैरिफ लगाया. (Photo: AP)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्सिको और यूरोपीय यूनियन पर 30% टैरिफ का ऐलान कर वैश्विक व्यापार जगत को झटका दिया. वहीं FBI डायरेक्टर काश पटेल ने इस्तीफे की अटकलों को खारिज कर ट्रंप के प्रति वफादारी जताई. बिहार सरकार ने 100 यूनिट मुफ्त बिजली की खबरों को खारिज किया, जिससे लोगों में फैली भ्रम की स्थिति स्पष्ट हुई. विम्बलडन 2025 में पोलैंड की इगा स्वियातेक ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया, जबकि भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट तीसरे दिन ड्रॉ की ओर बढ़ता दिखा. पढ़ें आज सुबह की बड़ी खबरें...

मैक्सिको और यूरोपियन यूनियन पर ट्रंप ने लगाया 30% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मैक्सिको और यूरोपीय संघ से आयात पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा. ट्रंप की ये घोषणा इस सप्ताह की शुरुआत में जापान, साउथ कोरिया, कनाडा और ब्राज़ील से आने वाले सामानों पर टैरिफ में की गई बढ़ोतरी के बाद आई है. उन्होंने इन देशों से तांबे के आयात पर 50 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगाया है.

बिहार में नहीं मिलेगी 100 यूनिट फ्री बिजली, सरकार ने किया खंडन, कहा- ऐसा कोई फैसला नहीं लिया

बिहार सरकार ने राज्य में 100 यूनिट फ्री बिजली देने की खबरों पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए इसे गलत, भ्रामक और तथ्यहीन बताया है. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में साफ कहा है कि ऐसा कोई निर्णय फिलहाल नहीं लिया गया है और न ही ऐसी किसी योजना को स्वीकृति दी गई है.

Advertisement

Wimbledon Women Final 2025: पोलैंड की स्वियातेक ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को हराया, पहली बार विम्बलडन खिताब पर जमाया कब्जा

विम्बलडन चैम्पियनशिप 2025 में पोलैंड की इगा स्वियातेक ने यूएसए की अमांडा अनिसिमोवा को फाइनल में हराकर महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. स्वियातेक ने पहली बार विम्बलडन की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया है. 57 मिनट तक चले इस फाइनल मुकाबले में स्वियातेक ने अनिसिमोवा को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से मात दी.

IND Vs ENG, 3rd Test Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत की पारी 387 पर सिमटी, इंग्लैंड ने बनाए 2 रन

भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में तीसरे दिन स्टम्प तक मेज़बान इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 2 रन बना लिए हैं. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 387 के स्कोर पर सिमट गई. वहीं, इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 387 का स्कोर बनाया था.

लॉर्ड्स टेस्ट में हाईवोल्टेज ड्रामा... इंग्लिश बल्लेबाज से भिड़ गए भारतीय कप्तान शुभमन गिल, किया ऐसा इशारा

लॉर्डस टेस्ट के तीसरे दिन खेल खत्म होने से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉउली के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. दरअसल, क्राउली ने बैटिंग के दौरान समय बर्बाद करने करने की कोशिश की, ताकि इंग्लैंड को एक ओवर से अधिक न खेलना पड़े. भारतीय खिलाड़ी इससे काफी नाराज़ दिखे. वहीं, गिल क्राउली से कुछ कहते सुनाई देते हैं.

Advertisement

तेजस्वी यादव के आवास पर 6 घंटे तक चली INDIA गठबंधन की बैठक, बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर हुआ मंथन

बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर INDIA गठबंधन ने पटना में एक अहम रणनीतिक बैठक की. ये बैठक विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर करीब छह घंटे तक चली, जिसमें सीट बंटवारे सहित कई मुद्दों पर मंथन हुआ. बैठक में कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियों और विकासशील इंसान पार्टी के शीर्ष नेता शामिल हुए.

'जब तक राष्ट्रपति ट्रंप कहेंगे, सेवा करता रहूंगा', FBI डायरेक्टर काश पटेल ने इस्तीफे की अटकलों को खारिज किया

अमेरिका की जांच एजेंसी FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने इस्तीफे की अटकलों को खारिज कर दिया है. पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'साजिश की थ्योरियां झूठी हैं, पहले भी थीं, अब भी हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रपं की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है, और जब तक वह कहेंगे,मैं सेवा करता रहूंगा.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement