scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 जुलाई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. वहीं, भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर हंगामा देखने को मिला.

Advertisement
X
राधिका के सीने में मारी गईं थीं चार गोलियां (Photo: Screengrab)
राधिका के सीने में मारी गईं थीं चार गोलियां (Photo: Screengrab)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: गुरुग्राम की टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. वहीं, भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर हंगामा देखने को मिला. इन खबरों के अलावा, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की मौत मिस्ट्री बनी हुई है. पढ़ें शुक्रवार शाम की 10 बड़ी खबरें.

'राधिका के सीने में 4 गोलियां मारी गईं', पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा, झूठा साबित हुआ पिता का कुबूलनामा

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके मुताबिक राधिका को सीने पर 4 गोलियां मारी गईं, जबकि पुलिस की FIR में कहा गया था कि आरोपी ने पीछे से तीन गोलियां चलाई थीं.

IND vs ENG: गेंद की शेप को लेकर लॉर्ड्स में हंगामा, अंपायर पर भड़के कप्तान शुभमन ग‍िल... मोहम्मद स‍िराज भी तमतमाए

भारत-इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ब्लॉकबस्टर टेस्ट मैच जारी है. इस मुकाबले के दूसरे दिन (11 जुलाई) मैदान पर हंगामा देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ी ड्यूक्स गेंद की शेप से नाखुश थे और अंपायर से इसे लेकर शिकायत की. 

PAK एक्ट्रेस हुमैरा की मौत बनी मिस्ट्री, 9 महीनों से सड़ रही थी लाश, घर में मिला बासी खाना-जंग लगे बर्तन

Advertisement

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की मौत बड़ी मिस्ट्री बन गई है. 32 साल की एक्ट्रेस की मौत कब हुई, इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है. जांच में आधार पर खुलासा हुआ है कि हुमैरा की मौत 9 महीने पहले यानी पिछले साल अक्टूबर में हो चुकी थी.

अमित शाह ने CM रेखा संग बनाया 'क्लीन यमुना' प्लान, खर्च होंगे ₹9000 करोड़

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यमुना नदी के पुनरुद्धार के संबंध में दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा भी शामिल हुए. 

Railway Recruitment Plan 2026-27: रेलवे बोर्ड करेगा 50 हजार भर्तियां, 9 हजार कैंडिडेट्स को बांटे नियुक्ति पत्र

रेल मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'रेलवे भर्ती बोर्ड ने नवंबर 2024 से अब तक 55,197 रिक्तियों वाली सात विभिन्न अधिसूचनाओं के लिए 1.86 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए सीबीटी आयोजित की है.'

कर्नाटक में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की फीस 5% बढ़ी, इन छात्रों को मिलेगी छूट

कर्नाटक सरकार ने 2025-26 के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश शुल्क में संशोधन किया है. सरकारी कॉलेजों की फीस में 5 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जबकि निजी गैर-सहायता प्राप्त कॉलेजों में 7.5% की वृद्धि होगी. 

Advertisement

हरियाणा: कांग्रेस के पूर्व MLA धर्म सिंह छोकर की अंतरिम जमानत रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आत्मसमर्पण का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले में आरोपी हरियाणा के समालखा से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर की अंतरिम जमानत रद्द करते हुए तत्काल आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया. ये मामला 616 करोड़ रुपए से ज़्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग का है.

भारत में कुदरती आपदाओं का कहर, 6 महीनों में 1.6 लाख से ज्यादा लोग बेघर

जेनेवा स्थित इंटरनल डिस्प्लेसमेंट मॉनिटरिंग सेंटर के अनुसार, साल 2025 के छह महीनों में अब तक पूरे भारत में 1.6 लाख से ज़्यादा लोग प्राकृतिक आपदाओं के कारण बेघर हुए हैं. 

'वन नेशन वन इलेक्शन बिल से संविधान के मूल संरचना को उल्लंघन नहीं', JPC की बैठक में बोले पूर्व CJI खेहर

दिल्ली के संसद भवन एनेक्सी में शुक्रवार को वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर संयुक्त समिति की बैठक हुई. बैठक में पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर ने समिति के सामने अपना प्रेजेंटेशन दिया.

पार्टनर का मर्डर, लाश के टुकड़े और अब मौत का इंतजार... 8 साल से यमन की जेल में बंद निमिषा प्रिया की पूरी कहानी

पहले यूपी की रहने वाली 32 साल की शहजादी और अब केरल की 38 साल की निमिषा प्रिया को सजा-ए-मौत मिलने जा रही है. 5 महीने के अंदर अंदर ये दूसरी भारतीय महिला होगी, जिसे मौत की सजा मिलेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement