आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग हुई है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इन खबरों के अलावा, पाकिस्तान के गृह मंत्री ने राष्ट्रपति जरदारी को हटाने की अफवाहों को खारिज किया. पढ़ें गुरुवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, कॉमेडियन ने पिछले हफ्ते ही की थी ग्रैंड ओपनिंग
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग हुई है. अज्ञात हमलावरों ने उनके कैफे पर कई राउंड फायरिंग की. हमलावर, गाड़ी से आए थे और फायरिंग करके वहां से फरार हो गए.
बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जारी रहेगा SIR
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी.
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने गुरुवार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पद से हटाए जाने की अफवाहों को खारिज करते हुए इसे 'दुर्भावनापूर्ण कैंपेन' करार दिया है.
मार्केट में नया डर? इंडिया-यूएस ट्रेड डील से पहले बिखर गया भारतीय बाजार, लाखों करोड़ डूबे!
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेज़ गिरावट देखने को मिली. दिन के अंत में निफ्टी 120 अंक गिरकर 25355 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 345 अंक गिरकर 83190 पर क्लोज़ हुआ.
उत्तराखंड के कई ज़िलों में मूसलाधार बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाओं के कारण कई पर्वतीय इलाकों का संपर्क अन्य जगहों से कट गया है. लैंडस्लाइड के कारण मलबा आ जाने की वजह से पूरे प्रदेश में 133 सड़कों पर आवागमन ठप हो गया है.
दिल्ली: मुनक नहर पर बवाना से इंद्रलोक तक बनेगा एलिवेटेड रोड, 18 विधानसभा क्षेत्रों को होगा फायदा
दिल्ली सरकार ने मुनक नहर पर एलिवेटेड रोड बनाने के प्रोजेक्ट के डीपीआर यानी डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट को हरी झंडी दे दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत इंद्रलोक से बवाना तक करीब 20 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा.
DGCA अब फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूलों को देगा रैंकिंग, 1 अक्टूबर से लागू होगा नया सिस्टम
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने देश में पायलट प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए नई रैंकिंग प्रणाली शुरू करने का ऐलान किया है. DGCA के अनुसार इस पहल का उद्देश्य भारत में पायलट प्रशिक्षण में गुणवत्ता, सुरक्षा और दक्षता को सुधारना है.
IPL टिकट स्कैम में CID का बड़ा एक्शन, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव गिरफ्तार
तेलंगाना CID ने IPL 2025 सीजन से जुड़े टिकट घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव को गिरफ्तार कर लिया है.
पटना में अब बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या, बगीचे में टहलते वक्त मारी गोली
पटना ग्रामीण जिले के रानी तलब थाना क्षेत्र के धना गांव में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
TCS Q1 Result: आ गए देश की सबसे बड़ी IT कंपनी के नतीजे, मुनाफा ₹12760Cr... डिविडेंड का ऐलान
टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी और देश की नंबर-1 आईटी फर्म टीसीएस ने गुरुवार को FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये हो गया है.