खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा है. बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में नए साल पर लड़की की दिलदहला देने वाली मौत के मामले में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हैलिपैड के पास एक जिंदा बम शेल मिला है. इसके बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया.
1) 'पीड़िता को 10-12 KM तक घसीटा, मोड़ पर कार से अलग हुई बॉडी', हादसे पर दिल्ली पुलिस का खुलासा
बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में नए साल पर लड़की की दिलदहला देने वाली मौत के मामले में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर एक मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया है. लीगल टीम से भी राय ली जाएगी. आरोपियों को सख्त सजा दिलाएंगे.
2) पंजाब: CM भगवंत मान के हेलिपैड के पास मिला जिंदा बम शेल, इलाका सील
यह जिंदा बम शेल पंजाब और चंडीगढ़ की सीमा के अंदर मिला है. जिस जगह के पास से इसे बरामद किया गया है, वहां से हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री का हैलिपैड एक किलोमीटर की दूरी पर और आवास दो किलोमीटर की दूरी पर है.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ रहा है. सोमवार को आक्रोशित प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे नारायणपुर के एसपी पर ही लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
आगरा में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर युवक का एक्सीडेंट हुआ. मंगलवार सुबह उसका शरीर कई टुकड़ों में हाईवे पर मिला. सिकंदरा पुलिस का कहना है कि कोहरे के कारण वाहन चालक शव को देख नहीं पाए होंगे. एक के बाद एक कई वाहन उसे रौंदते हुए निकल गए और उसका शरीर कई टुकड़ों में बंट गया.
5) ऑस्ट्रेलिया में 2 हेलिकॉप्टर्स की हवा में जोरदार टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में समुद्र के ऊपर उड़ान भर रहे 2 हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए. हादसा इतना भयंकर था कि इसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे के बाद तुरंत बीच पर मौजूद लोग नाव और जेट स्की की मदद से घायलों तक पहुंचे और उन्हें बचाया.