ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में 2 हेलिकॉप्टर्स की हवा में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्वींसलैंड पुलिस में इंस्पेक्टर गैरी वॉरेल के मुताबिक हादसा गोल्ड कोस्ट में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सी वर्ल्ड रिजॉर्ट के पास हुआ. गैरी ने बताया कि एक हेलिकॉप्टर लैंड करने की प्रक्रिया में था तो वहीं दूसरा उड़ान भर रहा था.

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद एक हेलिकॉप्टर ने सुरक्षित लैंडिंग करने में सफलता हासिल कर ली, जबकि दूसरा हादसे के तुरंत बाद क्रैश हो गया. दुर्घटनाग्रस्त में मरने वाले और ज्यादातर घायल यात्री क्रैश होने वाले हेलिकॉप्टर में सवार थे. हादसे के बाद सुरक्षित लैंडिंग करने वाले हेलिकॉप्टर के शीशे टूटकर उसमें बैठे लोगों को लग गए थे, जिसके बाद कई यात्रियों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया.

हादसे के तुरंत बाद बीच (समुद्र का किनारा) पर मौजूद लोगों ने फौरन हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद शुरू कर दी. वहां मौजूद जेट स्की और नावों की मदद से घायलों तक पहुंचा गया और उन्हें किनारे पर लाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. ऑस्ट्रेलिया के जिस सी रिजॉर्ट के पास ये हादसा हुआ है, वह बेहद प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टीनेशन है.

हाल ही में 26 सितंबर 2022 को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में PAK सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हादसे में 2 पायलट समेत 6 पाकिस्तानी अफसरों की मौत हो गई थी. बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया था. BLA ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना के दो कर्मियों का भी अपहरण किया है.
पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान से हरनाई में हुआ था. पाकिस्तानी सेना के अफसर किसी मिशन पर थे. पाकिस्तानी सेना ने बताया कि इसमें सवार सभी 6 अधिकारी, जिनमें 2 पायलट भी शामिल थे, सभी की मौत हो गई थी. हालांकि, सेना की ओर से क्रैश की वजह नहीं बताई गई थी.