केंद्रीय मंत्री और भाजपा (BJP) नेता नारायण राणे (Narayan Rane) ने सिंधुदुर्ग के मालवन क्षेत्र से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली. इस यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे एक बड़े रथ पर सवार होकर क्षेत्र के लोगों से मिलते हुए निकले. रथ रैली मालवन की संकरी गलियों से होकर निकली जहां बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. इस रथ रैली के दौरान नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे भी मौजूद रहे. रैली में जुटी भारी भीड़ पर नीलेश राणे ने कहा कि महाराष्ट्र में नारायण राणे की एक अलग पहचान रही है और उनका काम करने का तरीका लोगों को पसंद आया है. देखिए मालवन से पंकज खेलकर की ये रिपोर्ट.