scorecardresearch
 

नागपुर में शादी समारोह के भोज के बाद फूड पॉयजनिंग, 34 बीमार, 11 की हालत गंभीर

नागपुर में एक शादी समारोह के बाद भोज खाने से 34 लोग फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए. देर रात लोगों में उल्टी, पेट दर्द और दस्त की शिकायत शुरू हुई. इनमें से 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें नागपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और खाने के सैंपल लैब में भेजे गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के नागपुर में एक शादी समारोह के दौरान भोज में शामिल होने के बाद 34 लोग फूड पॉयजनिंग के चलते बीमार पड़ गए. इनमें से 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें नागपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शुक्रवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार, भीवापुर गांव में आयोजित शादी के भोज में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए थे. रात लगभग 3 बजे से लोगों को उल्टी, पेट दर्द और दस्त जैसी शिकायतें शुरू हो गईं. परिजन उन्हें तत्काल भीवापुर ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे.

हालत गंभीर होने पर 11 मरीजों को नागपुर के जिला अस्पताल में रेफर किया गया, जबकि अन्य मरीजों का इलाज भीवापुर ग्रामीण अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक संजय मेश्रराम अस्पताल पहुंचे और मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बीमार लोगों को हरसंभव इलाज मुहैया कराया जाए और मामले की विस्तृत जांच की जाए. भीवापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि खाने में किसी दूषित सामग्री का इस्तेमाल हुआ, जिससे यह सामूहिक फूड पॉयजनिंग की घटना घटी. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शादी समारोह स्थल से खाने के सैंपल एकत्र किए हैं जिन्हें लैब में भेजा गया है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वो फिलहाल घर का बना हल्का भोजन ही करें और यदि किसी को उल्टी या दस्त की शिकायत हो तो तुरंत अस्पताल से संपर्क करें.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement