scorecardresearch
 

Mumbai: शराब के नशे में दो भाइयों ने युवक को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, दोनों आरोपी गिरफ्तार

मुंबई के वडाला बस डिपो में शनिवार तड़के शराब के नशे में हुए झगड़े में दो भाइयों ने 32 वर्षीय निखिल लोणडे की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने कल्पेश और योगेश कुदतरकर को दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया. निखिल का 18 महीने का बेटा इसी साल फरवरी में सड़क हादसे में मारा गया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

मुंबई के वडाला बस डिपो इलाके में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां शराब के नशे में धुत दो भाइयों ने 32 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह खूनी संघर्ष वडाला बस डिपो परिसर में हुआ, जिसमें निखिल सकाराम लोणडे नामक युवक को निशाना बनाया गया.

आरएके मार्ग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि आरोपियों की पहचान कल्पेश कुदतरकर (29) और योगेश कुदतरकर (31) के रूप में हुई है. दोनों ने किसी पुराने विवाद और शराब के नशे में निखिल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटना के दो घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: अपहरण कर पहले निर्वस्त्र किया, फिर कराया 'गंदा काम'... मुंबई में कर्ज वसूली के नाम पर दो लड़कों संग दरिंदगी

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मृतक निखिल लोणडे और दोनों आरोपी पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और उनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं. यह हत्या एक आपसी रंजिश और नशे में हुई बहस का परिणाम मानी जा रही है. इस घटना को और भी दुखद बना देने वाली बात यह है कि कुछ महीने पहले (फरवरी) निखिल लोणडे का 18 महीने का बेटा भी एक सड़क हादसे में मारा गया था.

Advertisement

वह अपनी मां के पास फुटपाथ पर सो रहा था, जब एक कार ने उसे कुचल दिया था. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है कि हत्या की पृष्ठभूमि में कोई और कारण या साजिश तो नहीं थी. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement