scorecardresearch
 

चंद्रपुर में बाघ ने फिर किया हमला, बुजुर्ग की मौत, भतीजा घायल, 13 दिन में 9 की गई जान

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ के हमलों का सिलसिला जारी है. ताजा मामला मुल तहसील के करवन गांव का है, जहां एक बाघ ने 55 वर्षीय किसान बंडू उराडे पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. उन्हें बचाने में उनका भतीजा घायल हो गया. बीते 13 दिनों में बाघों के हमलों में 9 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. मुल तहसील के करवन गांव में आज सुबह एक बाघ ने खेत में मवेशी चराने गए बुजुर्ग किसान बंडू परशुराम उराडे (55) पर हमला कर दिया. उन्हें बचाने आए उनके भतीजे किशोर मधुकर उराडे (35) को भी बाघ ने घायल कर दिया. किशोर को गंभीर हालत में मूल उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. लोगों ने वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई और शव को उठाने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि आदमखोर बाघ को तुरंत पकड़ा जाए, मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए और घायल को बेहतर इलाज मिले.

बाघ ने दो लोगों को किया घायल 

बीते 13 दिनों में जिले में बाघों के हमलों में 9 लोगों की जान जा चुकी है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें सास-बहू सहित महिलाएं, वृद्ध और जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए लोग शामिल हैं.

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल

वन विभाग का कहना है कि उन्होंने हमले रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की थी, लेकिन हमले थम नहीं रहे हैं. अब हमले खेतों तक पहुंच गए हैं. ग्रामीणों ने जंगल से लगे गांवों में स्थायी सुरक्षा और दीर्घकालीन समाधान की मांग की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement